यूपी के कानपुर में बीच सड़क में अचानक गाड़ी में आग लग गई। आग देखकर गाड़ी की सवारियों ने नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। आग गाड़ी में तेजी से फैल गई। पुलिस और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने रास्ता बंद किया और अन्य गाड़ियों को आने से रोका। वहीं पुलिस का कहना है कि दो वाहनों में आग लगी थी। दोनों वाहन जलकर खाक हो गए। दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू पाया। इसके बाद पुलिस ने रास्ता खोला।
बीच सड़क में कार धूं-धूं करके जल गई। दमकल विभाग के अनुसार कोई जनहानी नहीं हुई। एक कार सीएनजी की बताई जा रही है। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सीएनजी यानि गैस वाली गाड़ियों में लगी आग को काबू में लाना बेहद मुश्किल होता है। हालांकि दमकल कर्मियों की मदद से समय रहते आसानी से आग पर काबू पाया गया। सवारियां पहले ही गाड़ी से निकल चुकी थीं। घटना रेल बाजार थाना क्षेत्र के टाटमिल के पास हुई।
मौके पर रेल बाजार और बाबू पुरवा थाने की पुलिस पहुंची। गाड़ी संख्या UP 79 AA 2086 स्विफ्ट डिजायर बताई गई है। आग कैसे लगी इस मामले में जांच की जाएगी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक कार औरैया के सुरेश गुप्ता के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस उनसे संपर्क कर रही है। गाड़ी कौन चला रहा था इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। अधिकारियों का कहना है कि रात का समय था। आग लगते ही सवारियों ने गाड़ी छोड़ दी। इसके बाद सवारी कहां गई नहीं पता चल पाया। इस कारण ड्राइवर से संपर्क नहीं हो पाया।
एक टिप्पणी भेजें