उत्तर प्रदेश के उन्नाव में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि युवक का शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध चल रहा था. इसके बावजूद भी युवक उसे मिलने उसके घर गया था. जहां घरवालों ने उसे देखा तो हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी.
-
मामला, उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के द्वारिका नाथ खेड़ा का है. यहां हराडा गांव के रहने वाला युवक वीरेंद्र पाल 28 अगस्त को मुंबई से आया था. वो वहां मजदूरी करता था. उसका द्वारिका नाथ खेड़ा की एक युवती से प्रेम संबंध चल रहा था. महिला की शादी हो चुकी थी. इसके बावजूद भी वीरेंद्र युवती के संपर्क में था. इस वजह से वो देर रात उससे मिलने गया था. मगर, इस दौरान युवती के घरवालों ने उसे देख लिया.
धारदार हथियार से सिर पर किया हमला
इसके बाद वीरेंद्र के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. फिर शव को गांव के बाहर फेंक दिया. वहां से जा रहे लोगों ने खून से लथपथ शव देखा तो हड़कंप मच गया. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू की.
युवती और परिजनों से पुलिस ने की पूछताछ
इस मामले में एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ की गई है. उनसे सूचना मिलने पर युवती और उसके परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी हासिल की गई है. इसके साथ ही फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर कई साक्ष्य एकत्र किया है. पहली नजर में ये प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा.
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें