नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में गोकशी करने वाले बदमाशों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. शनिवार की देर रात एक बार फिर बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं. किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए वह शनिवार और रविवार की दरमियानी रात गाजियाबाद पहुंचा था लेकिन पुलिस से उसका आमना-सामना हो गया.
बदमाश का साथी जंगल में भागा
एसीपी रजनीश उपाध्याय के मुताबिक थाना लोनी पुलिस टीम, अशोक विहार चौकी क्षेत्र में निठौरा अंडरपास पर चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान मुस्तफाबाद की तरफ से एक स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति आते दिखे. उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वे नहीं रुके और अपनी स्कूटी को मोड़कर सरकारी स्कूल के पास बने अंडरपास की तरफ जाने वाले रास्ते की तरफ मुड़कर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस की तरफ से आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई.
जिसमें एक बदमाश घायल हो गया, जिसे मौके से पकड़ लिया गया जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम मंजूर हसन उर्फ फिक्के बताया. आरोपी मुस्तफाबाद, दिल्ली का रहने वाला है. उसके कब्जे से एक बिना नंबर प्लेट की स्कूटी व अवैध असलहा बरामद हुआ है. घायल बदमाश को उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल भिजवाया.अभियुक्त के बारे में अन्य जानकारी करने पर पता चला कि वह एक आदतन गोकश है और थाना वजीराबाद दिल्ली से गोकशी के मुकदमे में वांछित है. आरोपी से पूछताछ करके उसके दूसरे साथी के बारे में भी पता लगाया जाएगा. यह भी पता लगाया जाएगा की दोनों बदमाश किस बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए लोनी पहुंचे थे.
एक टिप्पणी भेजें