उत्तर प्रदेश के संभल से शर्मसार कर देने वाली खबर है. यहां एक गांव में पड़ोसी ने 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. वह गोद में खिलाने के बहाने बच्ची को अपने साथ घर ले गया. बच्ची के साथ रेप का पता चलते घरवालों के होश उड़ गए.
मामले को लेकर एएसपी शिरीश चंद्र ने कहा कि थाना बहजोई में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका रिश्तेदार और पड़ोसी उनकी छोटी नाबालिग बच्ची को खिलाने के बहाने के घर ले गया. उसने बच्ची के नाजुक अंगों के साथ छेड़छाड़ की. उनकी शिकायत दर्ज करने बाद मामले की जांच की गई. उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बच्ची को मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया गया है. आरोपी के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई जाएगी. पुलिस ने कहा कि इस मामले में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
नजदीकी रिश्तेदार है आरोपी
बच्ची के परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी उनका नजदीकी रिश्तेदार है. हम सभी का कभी-कभी एक-दूसरे के घर आना-जाना लगा रहता है. घर के बच्चे भी आस-पड़ोस में जाते रहते हैं. कभी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. आरोपी ने भी जब कहा कि बच्ची को खिलाने ले जा रहा है तो परिवार को शक नहीं हुआ. उन्हें लगा कि भतीजी अपने चाचा के साथ ही तो जा रही है. लेकिन, आरोपी ने सब चीजों को ताक पर रख दिया और रिश्तों को शर्मसार कर दिया. आरोपी ने अभी पुलिस को ऊपरी ही बयान दिया है. पुलिस उससे और गहराई से पूछताछ कर रही है.
परिजनों के उड़े होश
गौरतलब है कि बच्ची घर से निकलने के बड़ी देर बाद वापस पहुंची. इस दौरान उसके शरीर में दर्द हो रहा था. पहले तो घरवालों को लगा कि बच्ची को खेलने की वजह से चोट लगी होगी या मांसपेशी खिंच गई होगी. घरवालों ने जब बच्ची से बात करनी चाही तो वह सहम गई, गुमसुम हो गई. इस पर परिजनों को कुछ अजीब लगा. उन्होंने बच्ची से अकेले में बात की तो बच्ची ने इशारों-इशारों में उन्हें सच्चाई बता दी. बच्ची की बातें सुनकर परिजनों के होश उड़ गए.
एक टिप्पणी भेजें