घोसी उपचुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष फूले नहीं समा रहे हैं. एक ओर जहां देश की राजधानी दिल्ली में जी20 का शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
दरअसल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोसी उपचुनाव जीतने के बाद जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि "कोई पूछ रहा है G20 में G का मतलब Ghosi (घोसी) है क्या." उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब हर तरफ जी20 शिखर सम्मेलन की पूरे देश के साथ विश्व में चर्चा हो रही है. वहीं सपा प्रमुख के इस बयान पर योगी सरकार में मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने पलटवार किया है.
कैबिनेट मंत्री नंदी ने दिया करारा जवाब
अखिलेश यादव के ट्वीट पर करारा निशाना साधते हुए कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा, "ऐसा कोई चिरकुट सपाई ही अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूछ सकता है. पूरा राष्ट्र G 20 में G का मतलब ग्रेट गर्व और गौरव समझ रहा है." इसके साथ ही घोसी पर अपनी ही सीट को बचाने के बाद सपा प्रमुख की ओर से किए जा रहे ट्वीट को लेकर नंदी ने कहा कि अपनी ही सीट बचाने में इतना सन्निपात और बौखलाहट.
घोसी को जी20 से जोड़ रहे थे अखिलेश
मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी यहीं नहीं रुके. उनका कहना है, "भारत के अंतरराष्ट्रीय उद्घोष से खिलवाड़ की यह बचकाना हरकत कोई राजनैतिक नाबालिग ही कर सकता है. खैर, लोकतंत्र में राजतंत्र का ख्वाब देखने वालों से आखिर उम्मीद ही क्या की जा सकती है". बता दें कि अखिलेश यादव ने घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी की जीत के बाद घोसी को जी20 से जोड़ इशारों ही इशारों में बीजेपी सरकार पर हमला बोला था.
एक टिप्पणी भेजें