उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में शनिवार को एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां सहारनपुर की एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को शामली के विकास भवन में जिला विकास अधिकारी के लिपिक को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई अन्य अधिकारियों के भी रिश्वत प्रकरण में शामिल होने की संभावना है। टीम ने आरोपी को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस भी आरोपी से पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया कि पिछले कई दिन से एंटी करप्शन की टीम विकास भवन में गोपनीय तरीके से जांच में जुटी हुई थी। शनिवार को सुबह के समय लिपिक को रिश्वत लेते पकड़ा गया। लिपिक का नाम अक्षय बताया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी संजीव भटनागर का कहना है कि लिपिक से पूछताछ की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें