वाराणसी के लक्सा क्षेत्र में एक कोचिंग संस्थान के शिक्षक पर 12वीं की छात्रा ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा दर्जकर आरोपी निमिष पाठक को गिरफ्तारी कर लिया।
तहरीर के मुताबिक, नाबालिग छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 12वीं की छात्रा है। वो घर के पास ही स्थित एक कोचिंग सेंटर में निमिष पाठक नाम के शिक्षक से पढ़ने जाती थी। स्कूल से शिकायत आने पर बेटी को निमिष पाठक के कोचिंग सेंटर में जाने से मना कर दिया।
पढ़ाई के लिए उसका दाखिला दूसरे कोचिंग सेंटर में कराया। इसके बाद भी निमिष मेरी बेटी को स्कूल आते-जाते परेशान करता था। बीते दिन मेरी बेटी फोटो कॉपी कराने के लिए घर से बाहर निकली थी। काफी देर तक नहीं लौटी तो मैं उसकी तलाश में निकला।
इस दौरान वो उसी मकान से निकलती दिखी जिसमें शिक्षक निमिष पाठक रहता है। इस बाबत बेटी ने बताया कि कुछ पूछने के बहाने शिक्षक ने मुझे घर में बुलाया और अश्लील हरकत शुरू कर दी। किसी तरह से उसके चंगुल से बचकर निकली।
छात्रा के पिता ने आरोपी शिक्षक निमिष पाठक के खिलाफ लक्सा थाने में तहरीर दी। लंका इंस्पेक्टर वैद्यनाथ सिंह ने कहा कि आरोपी युवक के गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें