थाना खरखौदा पुलिस व आबकारी टीम सेक्टर 4 मेरठ व
आबकारी टीम क्षेत्र 2 जनपद हापुड की संयुक्त टीम की संयुक्त कार्यवाही में अभियुक्तगण
1. अंकित बंसल पुत्र अजय बंसल निवासी म0न0 895 पक्का हापुड़ थाना कोतवाली नगर
जनपद हापुड़ उम्र 28 वर्ष, 2. राजेश कुमार पुत्र बिजेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी चमरी थाना
कोतवाली नगर हापुड़ जनपद हापुड़ उम्र करीब 45 वर्ष, 3. इरशाद पुत्र फजल उर्फ
रहमान नि0 नीव करीम सकर कुई थाना कोतवाली नगर हापुड जनपद हापुड उम्र 40 बर्ष
को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 812 पेटी व 7 बोतल (एक पेटी में 20 सफेद रंग
की प्लास्टिक की बोतल) एल्कोहल अवैध मय एक गाडी डीसीएम न0 यू.पी. 37 ए.टी.
5926 के बरामद की गयी । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना खरखौदा पर मु0अ0सं0
417/2023 धारा 417 भादवि व धारा 60/63/72 उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क/आबकारी
अधि0 पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश
किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-
1. अंकित बंसल पुत्र अजय बंसल निवासी म0न0 895 पक्का हापुड़ थाना कोतवाली नगर
जनपद हापुड़ उम्र 28 वर्ष ।
2. राजेश कुमार पुत्र बिजेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी चमरी थाना कोतवाली नगर हापुड़
जनपद हापुड़ उम्र करीब 45 वर्ष ।
3. इरशाद पुत्र फजल उऱ रहमान नि0 नीव करीम सकर कुई थाना कोतवाली नगर हापुड
जनपद हापुड उम्र 40 वर्ष ।
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 417/23 धारा 417 आईपीसी व धारा 60/63/72 उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क /
आबकारी अधि0 थाना खरखौदा जनपद मेरठ बनाम अंकित, राजेश, इरशाद उपरोक्त ।
बरामदगी का विवरणः-
812 पेटी व 7 बोतल (एक पेटी में 20 सफेद रंग की प्लास्टिक की बोतल)एल्कोल अबैध
मय एक गाडी डीसीएम न0 यू.पी. 37 ए.टी. 5926 ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः–
1. आवकारी निरीक्षक श्री प्रणव कुमार पाण्डेय सेक्टर 4 मेरठ ।
2. आबकारी निरीक्षक प्रियंका गुप्ता क्षेत्र 2 हापुड़ जनपद हापुड ।
3. श्री उ0नि0श्री जसवीर सिंह थाना खरखौदा जनपद मेरठ ।
4. है0कां0 आवकारी मनीष वालियान सेक्टर 4 मेरठ ।
5. का0 आबकारी पप्पू कुमार सेक्टर 4 मेरठ ।
6. का0 आबकारी अरूण कुमार सेक्टर 4 मेरठ ।
7. का0 आबकारी जगदीश चन्द क्षेत्र 2 हापुड़ जनपद हापुड ।
8. का0 आबकारी किशोर कुमार क्षेत्र 2 हापुड़ जनपद हापुड ।
9. का0 2462 सुबोध कुमार थाना खरखौदा जनपद मेरठ ।
10. है0का0 1361 कृष्ण पाल सिंह थाना खरखौदा जनपद मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें