मेरठ-लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के तारापुरी में बच्चों के मामूली विवाद के बाद पति से मारपीट के दौरान आरोपियों ने बीच-बचाव करने आई आठ माह की गर्भवती के पेट में लात मार दी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
पुलिस के कोई कार्रवाई नहीं करने पर बुधवार को पीड़िता ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर प्रार्थनापत्र दिया।
पीड़िता रुखसार ने बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि वह आठ माह की गर्भवती है। 21 सितंबर को बच्चों के बीच मामूली कहासुनी को लेकर पड़ोस के रहने वाले गाजू से उसके पति गुलजार का विवाद हो गया था। इसके बाद आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता भी करा दिया था। लेकिन गाजू इस बात की रंजिश में अमन, शाहिद, जीमल आदि के साथ उसके घर में घुस आया और पति के साथ मारपीट करने लगा। जब वह पति को बचाने के लिए आई तो आरोपियों ने उसके पेट में लात मार दी। परिवार के लोग उसे ठेले में लेकर लिसाड़ी गेट थाना लेकर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सीओ कोतवाली को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए
एक टिप्पणी भेजें