थाना सरधना पर पंजीकृत मु0अ0सं0-692/23 धारा 377, 354(ख), 323, 504, 506, 336 भादवि व 5M/6 पोक्सो अधि0 में वांछित अभियुक्त साहिल पुत्र साबिर निवासी मौ0 आजादनगर कस्बा व थाना सरधना मेरठ उम्र 19 वर्ष को थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर छबडिया मोड से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
साहिल पुत्र साबिर निवासी मौ0 आजादनगर कस्बा व थाना सरधना मेरठ उम्र 19 वर्ष ।
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0-692/23 धारा 377,354(ख),323,504,506,336 भादवि व 5M/6 पोक्सो अधि0 थाना सरधना जनपद मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री वीरेन्द्र सिंह थाना सरधना मेरठ।
2. हे0का0 208 मनेन्द्र सिंह पुण्डीर थाना सरधना जनपद मेरठ।
3. हे0का0 188 प्रवीण कुमार थाना सरधना जनपद मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें