इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल बमबाज गुड्डू मुस्लिम को शरण देने के आरोपी माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉक्टर अखलाक द्वारा दाखिल अपील पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल को नोटिस जारी किया है।
यह आदेश न्यायमूर्ति राजबीर सिंह ने बुधवार को डॉक्टर अखलाक की ओर से उमेश पाल हत्याकांड मामले में दाखिल अपील की सुनवाई करते हुए दिया है। गौरतलब है कि माफिया के बहनोई डॉक्टर अखलाक को गुड्डू मुस्लिम को अपने मेरठ स्थित घर में पनाह देने और आर्थिक मदद लेने के आरोप में एसटीएफ ने मेरठ के नौचंदी इलाके से गिरफ्तार किया था।
बताया जाता है कि अतीक की बहन आयशा नूरी का पति अखलाक मेरठ के अब्दुल्लापुर के सरकारी अस्पताल में तैनात रहने के साथ ही अतीक की काली कमाई का प्रबंधन करता था। गिरफ्तारी के बाद इलाहाबाद जिला न्यायालय ने अखलाक की ओर से दाखिल जमानत अर्जी को 23 अगस्त को खारिज कर दिया था, जिसके खिलाफ अखलाक ने हाईकोर्ट के दरवाजा खटखटाया है।
एक टिप्पणी भेजें