वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा थानो मे खडे माल मुकदमाती वाहनो की नीलामी/माल निस्तारण के सम्बंध मे चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन के निकट पर्यवेक्षण मे आज दिनांक 29.09.2023 को एसीएम सिविल लाईन जनपद मेरठ व सम्भागीय परिवहन अधिकारी व निरीक्षक अपराध व एच0एम0/उ0नि0 श्री विजय कुमार थाना नौचन्दी जनपद मेरठ की मौजूदगी मे थाना प्राँगण मे खडे कुल 101 वाहन (16 वाहन चार पहिया+ 85 वाहन दो पहिया) की कानूनी प्रकिया पूर्ण होने के पश्चात नीलामी की गयी। नीलामी मे कुल 96 कबाडी/ठेकेदार नीलामी के दौरान मौजूद रहे, जिनके द्वारा अपनी अपनी बोली लगायी गयी । जिसमे सर्वाधिक निलामी की बोली श्री नूर अहमद पुत्र हाजी कल्लू निवासी पूर्वी फय्याज जली कोठी थाना देहलीगेट जनपद मेरठ ने कुल धनराशि रुपये 12,33,000/ (बारह लाख तेत्तीस हजार) मे बोली बोलकर अपने पक्ष मे की। नीलामी से प्राप्त धनराशि को राज्यकोष मे जमा किया जायेगा ।
एक टिप्पणी भेजें