थाना परीक्षितगढ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 230/2023 धारा 498ए,323,304बी भादवि 3/4 दहेज अधिनियम में वांछित अभियुक्त मुनाजर पुत्र सगीर निवासी ग्राम खजूरी जिला मेरठ उम्र 49 वर्ष को थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मनसा देवी मंदिर के पास यात्री शैड के पास परीक्षितगढ मेरठ से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
मुनाजर पुत्र सगीर निवासी ग्राम खजूरी जिला मेरठ उम्र 49 वर्ष
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 230/2023 धारा 498ए,323,304बी भादवि 3/4 दहेज अधिनियम
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
(1) प्रभारी निरीक्षक श्री चमन प्रकाश शर्मा थाना परीक्षितगढ मेरठ ।
(2) उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद परीक्षितगढ मेरठ ।
(3) है0का0 1444 दिनेश तेवतिया थाना परीक्षितगढ मेरठ।
(4) का0 2115 कपिल कुमार थाना परीक्षितगढ मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें