कंकरखेड़ा के बेस्ट प्राइस शॉपिंग मॉल के बाहर गाजियाबाद की संगम ट्रांसपोर्ट कंपनी से कई महीने का पेमेंट न मिलने से नाराज ट्रक मालिकों और ट्रक ड्राइवर ने माल सहित ट्रक को लाकर खड़ा कर दिया। उनका कहना है कि जब तक हमको ट्रांसपोर्ट कंपनी मालिकों से पैसा नहीं मिलता तब तक हम ट्रक को कंपनी के अंदर नहीं जाने देंगे।सुबह करीब 7:00 बजे विभिन्न कंपनियों का माल लेकर ट्रक मेरठ के कंकर खेड़ा बेस्ट प्राइस शॉपिंग मॉल के बाहर पहुंचा जिसमें बेस्ट प्राइस शॉपिंग मॉल का समान है। बेस्ट प्राइस शॉपिंग मॉल के बाहर माल से भरे ट्रक को लाकर खड़ा कर दिया। संगम ट्रांसपोर्ट के मालिक को फोन करके बताया जब तक आप हमारा पैसा नहीं दोगे तब तक यह माल हम कंपनी में नहीं जाने देंगे।
ट्रक संचालकों ने बताया कि संगम ट्रांसपोर्ट ने पिछले डेढ़ महीने से करीब 5 लाख रुपए बकाया पैसा नहीं दिया।जिस कारण ट्रक ड्राइवर को भी सैलरी नहीं दे पा रहे। वही ट्रक मालिकों का कहना है जब तक हमारा पैसा नहीं मिलता तब तक हम ट्रैकों में भरा सामान बेस्ट प्राइस शॉपिंग मॉल में नहीं जाने देंगे। काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
एक टिप्पणी भेजें