जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 243/2023 धारा-323,376,506 भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम में वांछित अभियुक्त जितेन्द्र कुमार पुत्र चन्द्रकिरण निवासी ग्राम जयभगवानपुर थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर को अम्बेडकर चौराहे के पास चाय की दुकान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
घटनास्थल व गिरफ्तारी का दिनांक व समयः-
अम्बेडकर चौराहे के पास चाय की दुकान के पास से थाना-सिविल लाईन, मेरठ
दिनांक- 17/09/2023 समय बजे 11.00 बजे
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
जितेन्द्र कुमार पुत्र चन्द्रकिरण निवासी ग्राम जयभगवानपुर थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर ।
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 243/2023 धारा-323,376,506 भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम थाना सिविल लाईन मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 निर्मल सती थाना सिविल लाईन मेरठ ।
2. है0का0 314 सुनील कुमार थाना सिविल लाईन मेरठ ।
3. का0 979 नितेश कुमार थाना सिविल लाईन मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें