दिनांक 21.09.2023 को थाना मेडिकल पुलिस द्वारा चैकिग के
दौरान काशीराम योजना के आवास की तरफ सड़क के किनारे से अभियुक्तगण 1.
युवराज पुत्र रामपाल सिंह चौहान निवासी मकान न. 106/4 जागृति विहार थाना
मेडिकल जनपद मेरठ उम्र करीब 20 वर्ष, 2. तुषार पुत्र ईश्वर सिंह निवासी मकान न.
195/बी कालियागढ़ी थाना मेडिकल जनपद मेरठ उम्र करीब 21 वर्ष, 3. मनीष पुत्र
अनिल राजपूत निवासी ग्राम बगठारी थाना अहमदगढ जिला बुलनदशहर हाल पता एफ
248 मेडिकल कैम्पस थाना मेडिकल मेरठ उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया,
जिनके कब्जे से थाना मेडिकल पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 360/2023 धारा 394 भादवि
में छीनी गयी स्कूटी व नाजायज अस्लाह बरामद हुए । बरामदगी के आधार पर मुकदमा
उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-
1. युवराज पुत्र रामपाल सिंह चौहान निवासी मकान न. 106/4 जागृति विहार थाना
मेडिकल जनपद मेरठ ।
2. तुषार पुत्र ईश्वर सिंह निवासी मकान न. 195/ बी कालियागढ़ी थाना मेडिकल
जनपद मेरठ ।
3. मनीष पुत्र अनिल राजपूत निवासी ग्राम बगठारी थाना अहमदगढ जिला बुलनदशहर
हाल पता एफ 248 मेडिकल केम्पस थाना मेडिकल मेरठ ।
फरार अभियुक्त का विवरणः-
रितिक चौधरी पुत्र करन चौधरी निवासी जाग्रति विहार थाना मेडिकल मेरठ हाल
किराये के मकान गंगानगर मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
1. एक स्कूटी रंग सफ़ेद UP15 BF 5534 इसका इंजन न. JF50E70370110 व
चेसिस न. ME4JF501HD7370062 ।
2. एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कार0 जिन्दा 315 बोर नाजायज ।
3. दो अदद चाकू नाजायज ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 360/2023 धारा 394/411 भादवि थाना मेडिकल जनपद मेरठ बनाम
तीन नफर अभि0गण उपरोक्त ।
2. मु0अ0स0 362/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम युवराज उपरोक्त ।
3. मु0अ0सं0 363/2023 धारा 4/25 आयुध अधिनियम बनाम तुषार उपरोक्त ।
4. मु0अ0सं0 364/2023 धारा 4/25 आयुध अधिनियम बनाम मनीष उपरोक्त ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष श्री योगेन्द्र कुमार थाना मेडिकल जनपद मेरठ ।
2. उ0नि0 सुभाष चन्द थाना मेडिकल जनपद मेरठ ।
3. का0 2452 सुनील कुमार थाना मेडिकल जनपद मेरठ ।
4. का0 1861 संजीत कुमार थाना मेडिकल जनपद मेरठ ।
5. का0 3207 ज्ञान सिंह थाना मेडिकल जनपद मेरठ ।
6. का03262 महीपाल थाना मेडिकल जनपद मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें