- Meerut:थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्त गिरफ्तार | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 21 सितंबर 2023

Meerut:थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्त गिरफ्तार

 


आज दिनांक 21.09.2023 को थाना पल्लवपुरम पुलिस

द्वारा जिला बदर अभियुक्त अजय उर्फ सूरज पुत्र छोटे लाल नि0 एलई-205 डबल स्टोरी

फेस 2 थाना पल्लवपुरम जनपद मेरठ आदेश जिला बदर वाद सं0 4641/2023 व

कंप्यूटरीकृत वाद सं0 D202211520004641 अन्तर्गत धारा 3/4 उत्तरप्रदेश गुण्डा

नियंत्रण अधिनियम 1970 आदेश तिथि 24.07.2023 मा0न्यायालय अपर जिला

मजिस्ट्रेट प्रशासन जनपद मेरठ के द्वारा चार माह के लिये जिला बदर किया गया था

जोकि मा0 न्या0 आदेश की अवहेलना करते हुए पल्लवपुरम क्षेत्र घूमता हुआ पाया गया

जिसे आज दिनांक 21.09.2023 को थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा एलई-205 डबल

स्टोरी फेस 2 से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त जिला बदर अजय उर्फ सूरज उपरोक्त को

समय से माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

अजय उर्फ सूरज पुत्र छोटे लाल नि0 एलई--205 डबल स्टोरी फेस 2 थाना पल्लवपुरम

जनपद मेरठ ।

आपराधिक इतिहासः-

1. मु0अ0सं0 333/17 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना पल्लवपुरम मेरठ ।

2. मु0अ0सं0 374/17 धारा 452/323/324 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ ।

3. मु0अ0सं0 78/18 धारा 60/63 आबकारी एक्ट थाना पल्लवपुरम मेरठ ।

4. मु0अ0सं0 59/19 धारा 13जी एक्ट थाना पल्लवपुरम मेरठ ।

5. मु0अ0सं0 464/21 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना पल्लवपुरम मेरठ ।

6. मु0अ0सं0 217/23 धारा 10 गुण्डा अधि0 थाना पल्लवपुरम मेरठ ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1. थानाध्यक्ष राजेश कुमार काम्बोज थाना पल्लवपुरम मेरठ ।

2. उ0नि0 मनोहर लाल थाना पल्लवपुरम मेरठ ।


3. का0 3222 रवि कुमार थाना पल्लवपुरम मेरठ ।

4. एचजी 1399 अशोक कुमार थाना पल्लवपुरम मेरठ ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...