खरखौदा-मेरठ-हापुड़ मार्ग पर अलीपुर के समीप प्लॉट दिलाने का झांसा देकर महिला को होटल में बुलाकर रेप किया गया। महिला ने थाने पहुंचकर घटना की तहरीर पुलिस को दी। मामला दो पक्ष का होने के बावजूद थाना पुलिस ने एक्शन नहीं लिया और जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कहकर महिला को टरका दिया।
लालकुर्ती थाना क्षेत्र के मोहल्ला हंडिया निवासी एक महिला में लोहिया नगर थाने पर रेप की तहरीर दी। बताया कि 24 सितंबर को एक मकान दिखाने के लिए शादाब पुत्र चांद निवासी गांव काजीपुर ने कॉल किया था। इसके बाद वह अपनी सहेली के साथ शादाब की बताई जगह पर पहुंच गई थी। बताया कि शादाब अपने साथी उजैब और वामिक के साथ आया था और बताया कि दोनों पार्टनर हैं। इसके बाद तीनों ने एक प्लॉट और मकान अल्लीपुर में दिखाया। इसके बाद बहाने से आरोपियों ने लोहियानगर में बुलाकर वहां भी फ्लैट दिखाए। इसके बाद शादाब ने दोबारा 26 सितंबर को कॉल करके बताया कि एक सस्ता मकान मिल गया है। इसके बाद 27 सितंबर को हापुड़ रोड के एक होटल में बुलाया। बताया कि यहीं पर मकान मालिक को बुलाकर बातचीत हो जाएगी। इसके बाद इसी होटल में आरोपी ने रेप किया। पीड़िता ने बताया कि उसने 112 पर कॉल किया था, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़िता इसके बाद थाने पहुंची और तहरीर दी। मामला दो पक्ष का होने के कारण संवेदनशील हो गया। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है। थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि महिला ने तहरीर दी है। होटल के सीसीटीवी कैमरे चेक किया जा रहे हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें