दिनांक 22.09.2023 को थाना सरधना पुलिस द्वारा क्षेत्र में चैकिंग व गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर सिराजुद्दीन पुत्र नबाव निवासी ग्राम मेहरमति गणेशपुर थाना सरधना मेरठ को उसके घर के सामने से सट्टे की खाईवाडी करते हुए गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 01 अदद पैन , 02 अदद पर्चा सट्टा , 01 अदद गत्ता व 710/- रूपये बरामद हुये । बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 686/23 धारा-13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
सिराजुद्दीन पुत्र नबाव नि0 ग्राम मेहरमति गणेशपुर थाना सरधना मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
01 अदद पैन , 02 अदद पर्चा सट्टा , 01 अदद गत्ता व 710/- रूपये
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 686/2023 धारा 13 जी एक्ट थाना सरधना मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार थाना सरधना मेरठ ।
2- हे0का0 892 राजकुमार थाना सरधना मेरठ ।
3- का0 1340 राहुल कुमार ।
एक टिप्पणी भेजें