दिनांक 20.09.2023 को थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा क्षेत्र
में गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सट्टे की खाईबाडी करने वाले
अभियुक्त पवन पुत्र जयपाल सिंह निवासी होली चौक मलियाना था टीपीनगर मेरठ को
सट्टे की खाईबाडी करते समय करीब 18.25 बजे दिल्ली रेलवे लाईन जसवन्त नगर में
पीर के पास से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना टीपीनगर पर
मु0स0सं0-349/2023 धारा 13जी एक्ट पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही कर
अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
पवन पुत्र जयपाल सिंह निवासी होली चौक मलियाना थाना टीपीनगर मेरठ।
बरामदगी-
1010 रूपये व सट्टा पर्चा।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. श्री जितेन्द्र कुमार सिंह SHO टीपीनगर
2. व0उ0नि0 सतीश कुमार थाना टीपीनगर
3. है0का0 राजीव कुमार टीपीनगर
4. है0का0 अरूण कुमार टीपीनगर
एक टिप्पणी भेजें