जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा न्यू हनुमानपुरी चौकी सूरजकुण्ड क्षेत्र से अभियुक्त राकेश पुत्र स्व0 नत्था सिंह निवासी म0नं0 26 (पुराना) 43/9, न्यू हनुमानपुरी थाना-सिविल लाईन जनपद-मेरठ को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुये 570/- रूपये नकद व 01 पर्चा सट्टा व 01 पैन के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 280/2023 धारा-13 जुआ अधि0 पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
राकेश पुत्र स्व0 नत्था सिंह निवासी म0नं0 26 (पुराना) 43/9, न्यू हनुमानपुरी थाना-सिविल लाईन ।
बरामदगी का विवरणः-
570/- रूपये नकद व 01 पर्चा सट्टा व 01 पैन ।
आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0- 1668/2018 धारा-13 जुआ अधिनियम थाना लिसाड़ी गेट मेरठ ।
2. मु0अ0सं0- 280/2023 धारा-13 जुआ अधिनियम थाना सिविल लाईन मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री प्रेमपाल सिंह थाना सिविल लाईन मेरठ ।
2. का0 2183 अमित कुमार थाना सिविल लाईन मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें