थाना गंगानगर पर अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा असली मोबाइल को दिखाकर काँच का मोबाइल के आकार का टुकडा देकर लोगों के साथ हुयी धोखाधड़ी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 274/23 धारा 420 भादवि पंजीकृत कराया गया था । जिसमें थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त अभियुक्त आमिर पुत्र उस्मान निवासी पुलिस चौकी के सामने मलिक मार्केट लावड़ थाना इन्चौली जनपद मेरठ को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 28.09.2023 में एमआईईटी पुलिया थाना गंगानगर जनपद मेरठ के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू व ठगी से सम्बन्धित उपकरण मोबाइल, काला कवर व मोबाइल के आकार का काँच के टुकडे व पूर्व में ठगी के 8000/- रूपये व जामा तलाशी के 26000/- रूपये बरामद हुए । अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
आमिर पुत्र उस्मान नि0 पुलिस चौकी के सामने मलिक मार्केट लावड़ थाना इन्चौली जनपद मेरठ बरामदगी का विवरणः-
1. एक अदद नाजायज चाकू
2. ठगी से सम्बन्धित उपकरण मोबाइल,
3. काला मोबाइल कवर
4. मोबाइल के आकार का काँच का टुकड़ा
5. पूर्व में ठगी के 8000/- रूपये
6. जामा तलाशी के 26000/- रूपये के साथ
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री झम्मन सिंह थाना गंगानगर जनपद मेरठ ।
2. उ0नि0 श्री अतुल कुमार प्रभारी एसओजी जनपद मेरठ ।
3. है0का0 1125 विजय कुमार एसओजी जनपद मेरठ ।
4. है0का0 634 दीपक कुमार एसओजी जनपद मेरठ।
5. है0का0 106 पवन भाटी एसओजी जनपद मेरठ।
6. का0 314 गोविन्द कुमार एसओजी जनपद मेरठ।
7. का0 1731 दीपक कुमार एसओजी जनपद मेरठ।
एक टिप्पणी भेजें