दिनांक 20.09.23 को थाना देहली गेट पुलिस द्वारा चैकिंग के
दौरान अभियुक्त लालन बाबूदास पुत्र जितेन बाबूदास निवासी ग्राम बथान घोरिया थाना
गौरख जिला हुगली (पश्चिम बंगाल) वर्तमान पता सेठो वाली गली फूल मण्डी बबलू
सिलेण्डर वाले के किराये पर मौहल्ला ईश्वरपुरी थाना देहली गेट मेरठ उम्र 38 वर्ष को
घण्टाघर नाले के पास थाना देहली गेट मेरठ से 1.100 किलोग्राम अवैध गांजा सहित
गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना देहली गेट पर मु0अ0सं0
183/2023 अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
लालन बाबूदास पुत्र जितेन बाबूदास निवासी ग्राम बथान घोरिया थाना गौरख जिला
हुगली (पश्चिम बंगाल) वर्तमान पता सेठो वाली गली फूल मण्डी बबलू सिलेण्डर वाले के
किराये पर मौहल्ला ईश्वरपुरी थाना देहली गेट मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
1.100 किलोग्राम अवैध गांजा ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री निकलेश रस्तौगी थाना देहली गेट मेरठ ।
2. है0का0 1675 योगेन्द्र कुमार थाना देहली गेट मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें