मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र में एक 10 साल की मासूम बच्ची से रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपी ने 1 सितंबर की सुबह गन्ने के खेत में खींचकर बच्ची के साथ कुकृत्य किया था। पीड़ित बच्ची के परिजनों ने थाने में अपने पड़ोसी मिंटू पर रेप का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। उसी दिन से आरोपी फरार था। पुलिस ने मंगलवार देर शाम आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
रोहटा थाना पुलिस और एसओजी की टीम 1 सितंबर से आरोपी मिंटू की तलाश में जुटी थी। लेकिन वो फरार चल रहा था। घरवाले भी उसका पता नहीं बता रहे थे। जबकि सोमवार को गांव की स्कूल जाने वाले बच्चियों ने आरोपी को गन्ने के खेतों से निकलता देखा था। बच्चियों ने पुलिस को बताया था कि आरोपी ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि अभी 4 घर और बर्बाद करेगा।
बच्चियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने गन्ने के खेतों से लेकर अन्य जगहों पर भी सर्चिंग अभियान चलाया। मंगलवार को आरोपी मिंटू पुत्र ज्ञान सिंह निवासी गांव ढडरा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। आरोपी पर पेाक्सो में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सर्विलांस टीम की मदद से रासना चौराहे पर तलाशी अभियान चलाया। वहां रात को आरोपी पकड़ा गया।
एक टिप्पणी भेजें