दिनांक 18.09.2023 को थाना किठौर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 05 अभियुक्तगण को मय देशी शराब 70 पेटी देशी शराब मार्का सिकन्दर सन्तरा मय 01 कार होण्डा सिटी, 01 बलेनो कार सहित खन्द्रावली वाला रास्ता ट्यूवाल समय करीब 17.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना किठौर पर मु0अ0सं0 281/2023 धारा 63/72 आवकारी अधिनियम, मु0अ0सं0 282/2023 धारा 63/72 आवकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-
1. पुनीत पुत्र कमल सिंह नि0 ग्राम मुबारकपुर सलामतपुर थाना बाबूगढ छावनी जनपद हापुड।
2. आशीष पुत्र सुनील नि0 16/1 सदर बाजार दिल्ली कैन्ट थाना सदर बाजार कैन्ट पश्चिम दिल्ली।
3. हरिओम पुत्र कालू खारी नि0 ग्राम मुबारिकपुर सलमातपुर थाना बाबूगढ छावनी जनपद हापुड।
4. जय पुत्र अनिल नि0 म0न0 35 बावा मोहल्ला आया नगर थाना फतेहपुर बेरी जिला महरोली दिल्ली।
5. सागर पुत्र चन्द्रवीर निवासी ग्राम खेडी कला मौहल्ला गिदरा थाना सेक्टर 76 फरीदाबाद।
बरामदगी का विवरणः-
1. 70 पेटी देशी शराब मार्का सिकन्दर सन्तरा
2. एक होण्डा सिटी न0 HR 51 AF0158
3. एक बलेनो कार न0 HR 51 CK 1490
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 दुर्गेश कुमार थाना किठौर
2. उ0नि0 मनोज कुमार थाना किठौर
3. है0का0 125 विजय सिंह थाना किठौर
4. का0 1101 ओमवीर सिंह थाना किठौर
एक टिप्पणी भेजें