दिनांक 20.09.2023 को थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा क्षेत्र
में गश्त व चौकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना में संलिप्त तीन
अभियुक्तगण को मंडी गेट के पास से समय करीब 16.25 बजे चोरी के सामान सहित
गिरफ्तार किया गया। उक्त चोरी की घटना के संबंध में थाना टीपीनगर पर मु0अ0स0
348/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में
धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी। विधिक कार्यवाही करते हुए तीनों अभियुक्तगण को
समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. आलम पुत्र हकीमुद्दीन निवासी गली नं0-10 कांच का पुल अहमदनगर थाना लिसाडी
गेट मेरठ।
2. अरशद पुत्र आलम निवासी उपरोक्त।
3. नीशु पुत्र मुकेश निवासी गली नं0-2 खत्ता रोड गली नं0-2 इन्द्रानगर थाना ब्रहमपुरी
मेरठ।
बरामदगी का विवरण-
चोरी का सामान-एल0एन0टी0 कंपनी का लोहा (अनुमानित कीमत लगभग 30-35
लाख रूपये) मय ट्रक UP15CT-9009 में लदा हुआ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. श्री जितेन्द्र कुमार सिंह SHO टीपीनगर
2. उ0नि0 मनोज कुमार थाना टीपनगर
3. उ0नि0 संजय कुमार द्विवेदी थाना टीपीनगर
4. हे0का0 ओमप्रकाश टीपीनगर
5. का0 गौरव कुमार टीपीनगर
6. का0 नीरज कुमार थाना टीपीनगर
एक टिप्पणी भेजें