जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना किठौर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 265/23 धारा 457/380 भादवि, मु0अ0सं0 203/23 धारा 380 भादवि व मु0अ0सं0 252/23 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त 1. अजय उर्फ गुन्नू पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम खटकी थाना परीक्षितगढ मेरठ, 2- प्रिन्स पुत्र बृह्म सिह निवासी ग्राम खटकी थाना परीक्षितगढ मेरठ, 3- कपिल पुत्र कुवरपाल निवासी ग्राम खटकी थाना परीक्षितगढ मेरठ को ग्राम राधना नहर के पास से चोरी गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है । गिरफ्तार अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
1. दिनांक 07.09.2023 वादी मुकदमा श्री प्रतीक चौधरी पुत्र सुधीर चौधरी निवासी ग्राम वहादरपुर थाना परिक्षतगढ मेरठ की तहरीर पर वादी की बीयर की दुकान मे कुम्बल लगाकर दुकान से 748 कैन बीयर व 17 बोतल बीयर व 24 प्वांइट बीयर के तथा 9210 रुपये कैश तथा दुकान में लगे एक इन्वर्टर बैटरा तथा कैंमरे का सैट डीवीआर व एक स्टैपलाइजर को चीरी कर ले जाने के संबंध में थाना किठौर पर मु0अ0सं0 265/23 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
2. दिनांक 22.07.23 को वादी मुकदमा शौकीन पुत्र जान मौहम्मद निवासी ग्राम कायस्थ बडढा थाना किठौर मेरठ की तहरीर पर अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर से एक तोले सोने के कुन्डल व ताबीज व घरेलू सामान व कुछ रूपये चोरी कर ले जाने के संबंध मे थाना किठौर पर मु0अ0सं0 203/23 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
3. दिनांक 27.08.2023 वादी मुकदमा मुकमिल पुत्र जमात अली निवासी ग्राम कायस्थ बडढा थाना किठौर मेरठ की तहरीर अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर से 5000 रुपये व एक जोडी चांदी की पाजेब व एक मोबाईल रीयल मी ईएमईआई नं0 860496054274732 चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना किठौर पर मु0अ0सं0 252/23 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1. अजय उर्फ गुन्नू पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम खटकी थाना परीक्षितगढ मेरठ ।
2. प्रिन्स पुत्र बृह्म सिह निवासी ग्राम खटकी थाना परीक्षितगढ मेरठ ।
3. कपिल पुत्र कुवरपाल निवासी ग्राम खटकी थाना परीक्षितगढ मेरठ ।
आपराधिक इतिहास का विवरणः-
1- अभियुक्त अजय उपरोक्तः-
1. मु0अ0स0- 265/23 धारा 457/380/411 भादवि ।
2. मु0अ0सं0 203/23 धारा 380/411 भादवि ।
3. मु0अ0सं0 252/23 धारा 380/411 भादवि ।
2. अभियुक्त प्रिन्स उपरोक्तः-
1. मु0अ0स0- 265/23 धारा 457/380/411 भादवि ।
2. मु0अ0सं0 203/23 धारा 380/411 भादवि ।
3. अभियुक्त कपिल उपरोक्तः-
1. मु0अ0स0- 265/23 धारा 457/380/411 भादवि ।
2. मु0अ0सं0 203/23 धारा 380/411 भादवि ।
बरामदगी का विवरणः-
1. बरामदगी 25 केन (टयूबर्ग)
2. 03 केन ( थंडर बोल्ट)
3. 24 केन (किंग फिशर)
4. 12 (टयूबर्ग कांच)
5. 24 (हेवर्ड 5000)
6. एक अदद बैटरा (इस्टमैन )
7. दौ अदद सीसीटीवी कैमरा(ऐटी प्लस )
8. एक अदद इनवर्टर (इस्टमैन)
9. एक अदद राउटर (सीपी प्लस)
10. एक अदद स्विच बार्ड
11. एक अदद डीवीआर (dahua) सम्बन्धित मु0अ0सं0- 265/23 धारा 457/380 भादवि
12. एक जोडी पायल (सफेद धातु) व 02 ताबीज (सफेद धातु) सम्बन्धित मु0अ0सं0 203/23 धारा 380 भादवि ।
13. एक जोडी बिछिया (सफेद धातु), 01 जोडी (कुन्डल पीली धातु) सम्बन्धित मु0अ0सं0 252/23 धारा 380 भादवि ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 ऋषिदेव थाना किठौर मेरठ ।
2. उ0नि0 मनोज कुमार थाना किठौर मेरठ ।
3. उ0नि0 दुर्गेश कुमार थाना किठौर मेरठ ।
4. है0का0 1831 धर्मेन्द्र हुड्डा थाना किठौर मेरठ ।
5. का0 2314 बिजेन्द्र सिंह थाना किठौर मेरठ ।
6. का0 406 योगेन्द्र पंवार थाना किठौर मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें