दिनांक 20.09.2023 को थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा क्षेत्र में
चैकिंग व गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर 1- बिलाल पुत्र इरफान निवासी पुर्वा
अहमद नगर गली न0 7 थापर नगर थाना देहली गेट मेरठ 2- इरफान पुत्र इस्माईल
निवासी पुर्वा अहमद नगर गली न0 7 थापर नगर थाना देहली गेट मेरठ को ट्रांसपोर्ट
नगर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0
352/2023 धारा 380, 411 भादवि पंजीकृत कराया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण
को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1- बिलाल पुत्र इरफान निवासी पुर्वा अहमद नगर गली न0 7 थापर नगर थाना देहली
गेट मेरठ।
2- इरफान पुत्र इस्माईल निवासी पुर्वा अहमद नगर गली न0 7 थापर नगर थाना देहली
गेट मेरठ।
बरामदगी का विवरण:-
अभियुक्तगण के कब्जे से 04 अदद गेंहु की बोरी को बरामद किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1- प्रभारी निरीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार सिंह थाना टीपीनगर मेरठ
2- उ0नि0 श्री मनोज कुमार थाना टीपीनगर मेरठ
3- हे0का0 109 मनोज कुमार थाना टीपीनगर मेरठ
4- है0का0 469 मलखान सिंह थाना टीपीनगर मेरठ
एक टिप्पणी भेजें