जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जानी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मु0अ0सं0 237/23 धारा 147,304,323,308,506 भादिव में वांछित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जिनको मा0 न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड हेतु पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1. उमर फारुख पुत्र दिलशाद निवासी जानी कला थाना जानी मेरठ ।
2. दानिश पुत्र दिलशाद निवासी जानी कला थाना जानी मेरठ ।
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 237/23 धारा 147,304,323,308,506 भादिव थाना जानी मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. व0उ0नि0 श्री कवीश मलिक थाना जानी मेरठ ।
2. का0 939 अजय भारद्वाज थाना जानी मेरठ ।
3. का0 3259 विनय कुमार थाना जानी मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें