शाहरुख खान ने महेश बाबू को धन्यवाद दिया
महेश बाबू के इस ट्वीट के बाद शाहरुख खान ने भी उन्हें धन्यवाद कहा है. किंग खान ने महेश बाबू के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा, 'धन्यवाद मेरे दोस्त. आशा है आपको यह फिल्म पसंद आएगी. जब आप इस फिल्म को देखने की योजना बना रहे हों तो मुझे बताएं। मैं भी देखूंगा. आपको और आपके परिवार को बहुत सारा प्यार.
महेश बाबू के ट्वीट पर लोगों ने कमेंट किए
अब टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू के इस ट्वीट को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए महेश बाबू को उनका बयान याद दिलाया जिसमें उन्होंने हिंदी सिनेमा की कड़ी आलोचना की थी. महेश बाबू ने उस समय कहा था कि वह हिंदी सिनेमा में काम करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते हैं। एक्टर ने कहा कि हिंदी सिनेमा उनका खर्च वहन नहीं कर सकता. अब महेश बाबू के इस ट्वीट के बाद लोग उन्हें शाहरुख खान का जलवा कहने लगे हैं. कई यूजर्स ने फैन्स को उनकी दोस्ती की याद दिलाई है. आपको बता दें कि महेश बाबू और शाहरुख खान के बीच अच्छी बॉन्डिंग है। फिल्म स्टार शाहरुख खान भी महेश बाबू से उनकी फिल्म के सेट पर मिलने पहुंचे। जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुईं. अब महेश बाबू भी शाहरुख खान को शुभकामनाएं देते हुए इसी बॉन्डिंग की ओर इशारा करते हैं.
एक टिप्पणी भेजें