- IAS अधिकारी का कितने साल में होता है प्रमोशन, जान लें रैंक वाइज नियम, 5 साल बाद कितनी होती है सैलरी | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 4 सितंबर 2023

IAS अधिकारी का कितने साल में होता है प्रमोशन, जान लें रैंक वाइज नियम, 5 साल बाद कितनी होती है सैलरी

IAS अधिकारी का कितने साल में होता है प्रमोशन, जान लें रैंक वाइज नियम, 5 साल बाद कितनी होती है सैलरी

IAS Promotion, Rank Wise Salary : आईएएस अधिकारी का ऐसा रुतबा और पावर है कि इसके आकर्षण से विदेशों में लाखों-करोड़ों की जॉब करने वाले भी नहीं बच पाते। लोग अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर यूपीसएसी की तैयारी में लग जाते हैं।

आईएएस बनने के लिए सिर्फ यूपीएससी ही क्लीयर करना पर्याप्त नहीं है। अच्छी रैंक भी होनी चाहिए। आईएएस बनकर भारत सरकार के सबसे बड़े पद कैबिनेट सेक्रेटरी तक पहुंच सकते हैं। आज हम लोग जानेंगे आईएएस का प्रमोशन कितने-कितने साल पर होता है, इसके लिए क्या नियम है और पांच साल बाद कितनी सैलरी मिलती है।

आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन का एक निश्चित समय बाद होता है। इस प्रमोशन के अनुसार उनकी सैलरी और जिम्मेदारियां भी बढ़ती रहती है। आइए देखते हैं आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन चार्ट।

सर्विस के सालकेंद्रीय सचिवालय में पदराज्य सचिवालय में पदजिला प्रशासन में पद
1-4असिस्टेंट सेक्रेटरीअंडर सेक्रेटरीएसडीएम
5-8अंडर सेक्रेटरीडिप्टी सेक्रेटरीएडीएम
9-12डिप्टी सेक्रटरीज्वाइंट सेक्रेटरीडीएम
13-16डायरेक्टरस्पेशल सेक्रेटरी कम डायरेक्टरडीएम
16-24ज्वाइंट सेक्रेटरीसेक्रेटरी-कम-कमिश्नरडिविजनल कमिश्नर
25-30एडिशनल सेक्रेटरीप्रिंसिपल सेक्रेटरीडिविजनल कमिश्नर
30-33एडिशनल चीफ सेक्रेटरी
34-36सेक्रेटरीचीफ सेक्रेटरी
37+ सालकैबिनेट सेक्रेटरी ऑफ इंडिया

आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन के नियम

आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन से संबंधित कई नियम और कानून हैं। अधिकारियों को विभिन्न ग्रेड में प्रमोशन के लिए स्क्रीनिंग समितियां गठित की जाती हैं। समिति पदोन्नति के योग्य अधिकारियों का सेलेक्शन करती है। आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन के संबंध में समिति के लिए कुछ नियम-

-स्क्रीनिंग कमेटी को प्रमोशन के लिए कैंडिडेट का सेलेक्शन ऑब्जेक्टिव और न्यायसंगत तरीके से करना होगा।

-समिति हर साल रिक्तियों को प्रमोशन के जरिए भरेगी।

-योग्य उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के निर्णय के लिए समिति नियमित अंतराल पर बैठक करेगी। बैठक के लिए एक शेड्यूल होना चाहिए।

-क्लीयर वैकेंसी जैसे कि डेप्यूटेशन, मृत्यु, प्रमोशन, रिटायरमेंट आदि को ध्यान में रखा जाना चाहिए और उन पर विचार करना चहिए।

प्रमोशन के बाद आईएएस अधिकारियों की सैलरी

पदपे ग्रेडसैलरी
असिस्टेंट सेक्रेटरी/अंडर सेक्रेटरी/एसडीएम1056,100
अंडर सेक्रेटरी/डिप्टी सेक्रेटरी/एडीएम1167,700
डिप्टी सेक्रेटरी/ज्वाइंट सेक्रेटरी/डीएम1278,800
डायरेक्टर/स्पेशल सेक्रेटरी कम डायरेक्टर/डीएम131,18,500
ज्वाइंट सेक्रेटरी/सेक्रेटरी कम कमिश्नर/डिविजनल कमिश्नर141,44,200
एडिशनल सेक्रेटरी/प्रिंसिपल सेक्रेटरी/डिविजनल कमिश्नर151,82,200
एडिशनल चीफ सेक्रेटरी162,05,400
सेक्रेटरी/चीफ सेक्रेटरी172,25,000
कैबिनेट सेक्रेटरी ऑफ इंडिया182,50,000

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...