IAS Promotion, Rank Wise Salary : आईएएस अधिकारी का ऐसा रुतबा और पावर है कि इसके आकर्षण से विदेशों में लाखों-करोड़ों की जॉब करने वाले भी नहीं बच पाते। लोग अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर यूपीसएसी की तैयारी में लग जाते हैं।
आईएएस बनने के लिए सिर्फ यूपीएससी ही क्लीयर करना पर्याप्त नहीं है। अच्छी रैंक भी होनी चाहिए। आईएएस बनकर भारत सरकार के सबसे बड़े पद कैबिनेट सेक्रेटरी तक पहुंच सकते हैं। आज हम लोग जानेंगे आईएएस का प्रमोशन कितने-कितने साल पर होता है, इसके लिए क्या नियम है और पांच साल बाद कितनी सैलरी मिलती है।
आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन का एक निश्चित समय बाद होता है। इस प्रमोशन के अनुसार उनकी सैलरी और जिम्मेदारियां भी बढ़ती रहती है। आइए देखते हैं आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन चार्ट।
सर्विस के साल केंद्रीय सचिवालय में पद राज्य सचिवालय में पद जिला प्रशासन में पद 1-4 असिस्टेंट सेक्रेटरी अंडर सेक्रेटरी एसडीएम 5-8 अंडर सेक्रेटरी डिप्टी सेक्रेटरी एडीएम 9-12 डिप्टी सेक्रटरी ज्वाइंट सेक्रेटरी डीएम 13-16 डायरेक्टर स्पेशल सेक्रेटरी कम डायरेक्टर डीएम 16-24 ज्वाइंट सेक्रेटरी सेक्रेटरी-कम-कमिश्नर डिविजनल कमिश्नर 25-30 एडिशनल सेक्रेटरी प्रिंसिपल सेक्रेटरी डिविजनल कमिश्नर 30-33 एडिशनल चीफ सेक्रेटरी 34-36 सेक्रेटरी चीफ सेक्रेटरी 37+ साल कैबिनेट सेक्रेटरी ऑफ इंडिया
आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन के नियम
आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन से संबंधित कई नियम और कानून हैं। अधिकारियों को विभिन्न ग्रेड में प्रमोशन के लिए स्क्रीनिंग समितियां गठित की जाती हैं। समिति पदोन्नति के योग्य अधिकारियों का सेलेक्शन करती है। आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन के संबंध में समिति के लिए कुछ नियम-
-स्क्रीनिंग कमेटी को प्रमोशन के लिए कैंडिडेट का सेलेक्शन ऑब्जेक्टिव और न्यायसंगत तरीके से करना होगा।
-समिति हर साल रिक्तियों को प्रमोशन के जरिए भरेगी।
-योग्य उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के निर्णय के लिए समिति नियमित अंतराल पर बैठक करेगी। बैठक के लिए एक शेड्यूल होना चाहिए।
-क्लीयर वैकेंसी जैसे कि डेप्यूटेशन, मृत्यु, प्रमोशन, रिटायरमेंट आदि को ध्यान में रखा जाना चाहिए और उन पर विचार करना चहिए।
प्रमोशन के बाद आईएएस अधिकारियों की सैलरी
पद पे ग्रेड सैलरी असिस्टेंट सेक्रेटरी/अंडर सेक्रेटरी/एसडीएम 10 56,100 अंडर सेक्रेटरी/डिप्टी सेक्रेटरी/एडीएम 11 67,700 डिप्टी सेक्रेटरी/ज्वाइंट सेक्रेटरी/डीएम 12 78,800 डायरेक्टर/स्पेशल सेक्रेटरी कम डायरेक्टर/डीएम 13 1,18,500 ज्वाइंट सेक्रेटरी/सेक्रेटरी कम कमिश्नर/डिविजनल कमिश्नर 14 1,44,200 एडिशनल सेक्रेटरी/प्रिंसिपल सेक्रेटरी/डिविजनल कमिश्नर 15 1,82,200 एडिशनल चीफ सेक्रेटरी 16 2,05,400 सेक्रेटरी/चीफ सेक्रेटरी 17 2,25,000 कैबिनेट सेक्रेटरी ऑफ इंडिया 18 2,50,000
IAS Promotion, Rank Wise Salary : आईएएस अधिकारी का ऐसा रुतबा और पावर है कि इसके आकर्षण से विदेशों में लाखों-करोड़ों की जॉब करने वाले भी नहीं बच पाते। लोग अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर यूपीसएसी की तैयारी में लग जाते हैं।
आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन का एक निश्चित समय बाद होता है। इस प्रमोशन के अनुसार उनकी सैलरी और जिम्मेदारियां भी बढ़ती रहती है। आइए देखते हैं आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन चार्ट।
सर्विस के साल | केंद्रीय सचिवालय में पद | राज्य सचिवालय में पद | जिला प्रशासन में पद |
1-4 | असिस्टेंट सेक्रेटरी | अंडर सेक्रेटरी | एसडीएम |
5-8 | अंडर सेक्रेटरी | डिप्टी सेक्रेटरी | एडीएम |
9-12 | डिप्टी सेक्रटरी | ज्वाइंट सेक्रेटरी | डीएम |
13-16 | डायरेक्टर | स्पेशल सेक्रेटरी कम डायरेक्टर | डीएम |
16-24 | ज्वाइंट सेक्रेटरी | सेक्रेटरी-कम-कमिश्नर | डिविजनल कमिश्नर |
25-30 | एडिशनल सेक्रेटरी | प्रिंसिपल सेक्रेटरी | डिविजनल कमिश्नर |
30-33 | एडिशनल चीफ सेक्रेटरी | ||
34-36 | सेक्रेटरी | चीफ सेक्रेटरी | |
37+ साल | कैबिनेट सेक्रेटरी ऑफ इंडिया |
आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन के नियम
आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन से संबंधित कई नियम और कानून हैं। अधिकारियों को विभिन्न ग्रेड में प्रमोशन के लिए स्क्रीनिंग समितियां गठित की जाती हैं। समिति पदोन्नति के योग्य अधिकारियों का सेलेक्शन करती है। आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन के संबंध में समिति के लिए कुछ नियम-
-स्क्रीनिंग कमेटी को प्रमोशन के लिए कैंडिडेट का सेलेक्शन ऑब्जेक्टिव और न्यायसंगत तरीके से करना होगा।
-समिति हर साल रिक्तियों को प्रमोशन के जरिए भरेगी।
-योग्य उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के निर्णय के लिए समिति नियमित अंतराल पर बैठक करेगी। बैठक के लिए एक शेड्यूल होना चाहिए।
-क्लीयर वैकेंसी जैसे कि डेप्यूटेशन, मृत्यु, प्रमोशन, रिटायरमेंट आदि को ध्यान में रखा जाना चाहिए और उन पर विचार करना चहिए।
प्रमोशन के बाद आईएएस अधिकारियों की सैलरी
पद | पे ग्रेड | सैलरी |
असिस्टेंट सेक्रेटरी/अंडर सेक्रेटरी/एसडीएम | 10 | 56,100 |
अंडर सेक्रेटरी/डिप्टी सेक्रेटरी/एडीएम | 11 | 67,700 |
डिप्टी सेक्रेटरी/ज्वाइंट सेक्रेटरी/डीएम | 12 | 78,800 |
डायरेक्टर/स्पेशल सेक्रेटरी कम डायरेक्टर/डीएम | 13 | 1,18,500 |
ज्वाइंट सेक्रेटरी/सेक्रेटरी कम कमिश्नर/डिविजनल कमिश्नर | 14 | 1,44,200 |
एडिशनल सेक्रेटरी/प्रिंसिपल सेक्रेटरी/डिविजनल कमिश्नर | 15 | 1,82,200 |
एडिशनल चीफ सेक्रेटरी | 16 | 2,05,400 |
सेक्रेटरी/चीफ सेक्रेटरी | 17 | 2,25,000 |
कैबिनेट सेक्रेटरी ऑफ इंडिया | 18 | 2,50,000 |
एक टिप्पणी भेजें