अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत कई नेता जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। पीएम मोदी ने बाइडन, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। जी20 नेता नौ और 10 सितंबर को समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। भारत वर्तमान जी20 अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।
भारत मंडपम में पीएम मोदी ने नीदरलैंड्स के पीएम मार्क रुथ और नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद तिनुबु का स्वागत किया। इनके साथ ही सिंगापुर के पीएम ली सीन लूंग और स्पेन की उपराष्ट्रपति भी भारत मंडपम पहुंच चुकी हैं। जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज भी भारत मंडपम पहुंच गए हैं, जहां पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया।
#WATCH | G-20 in India: German Chancellor Olaf Scholz arrives at Bharat Mandapam, the venue for G 20 Summit in Delhi's Pragati Maidan. pic.twitter.com/PkBvhCKWEO
— ANI (@ANI) September 9, 2023
यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भारत मंडपम पहुंचे, जहां पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया।#WATCH | Prime Minister @narendramodi welcomes Nadia Calviño, First Vice President of Spain for the landmark G20 Summit at Bharat Mandapam. #G20India #G20India2023 #G20India #G20 #G20Summit #BharatMandapam pic.twitter.com/70g8oWwWM9
— DD News (@DDNewslive) September 9, 2023
राष्ट्राध्यक्षों और विभिन्न संगठनों का भारत मंडपम पहुंचना जारी है। प्रधानमंत्री मोदी सभी शीर्ष मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं। अभी तक आईएमएफ की चीफ, विश्व बैंक के प्रमुख, मिस्त्र के पीएम, मॉरीशस के पीएम, स्पेन की पीएम, नीदरलैंड के पीएम समेत कई शीर्ष नेताओं का पीएम मोदी ने स्वागत किया।#WATCH | G 20 in India: President of the UAE, Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan arrive at Bharat Mandapam, the venue for G 20 Summit in Delhi's Pragati Maidan. pic.twitter.com/XEw4sb7oMD
— ANI (@ANI) September 9, 2023
#WATCH | Prime Minister @narendramodi welcomes Kristalina Georgieva Managing Director and Chairman of the International Monetary Fund (@IMFNews) for the landmark G20 Summit at Bharat Mandapam. #G20India@g20org #BharatMandapam #G20India2023 pic.twitter.com/EnkYJ9AovK
— DD News (@DDNewslive) September 9, 2023
एक टिप्पणी भेजें