बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड मूवी फुकरे पार्ट 3 को लेकर फैंस काफी बेताब नजर आ रहे थे। जब से फिल्म के तीसरे पार्ट की आनाउंकमेंट हुई थी तब से ही फैंस फिल्म की रिलीज डेट के लिए टकटकी लगाए बैठे थे।
पुलकित सम्राट( Pulkit Samrat) ,वरुण शर्मा ( Varun Sharma) , ऋचा चड्ढा ( Richa Chadha) , पंकज त्रिपाठी( Pankaj Trpathi) और मनजोत सिंह ( Manjot Singh) स्टार मूवी फुकरे का पार्ट 3 इसी महीने रिलीज होने जा रहा है। इसकी जानकारी वरुण शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम आकाउट पर फिल्म का पोस्टर करते हुए दी है साथ ही यह भी बताया है कि फुकरे 3 का ट्रेलर कल यानी मंगलवार को रिलीज होने जा रहा है। इस खबर के बाद से ही फैंस को खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। पोस्टर में देखा जा सकता है कि एक बार फिर से जुगाड़ू टीम बनकर फुकरे वापस आए हैं। साझा किए गए पोस्टर में वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट और ऋचा चड्ढा का लुक सबको खूब पसंद आ रहा है।
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के निर्देशन तले बनी फिल्म फुकरे 3 को इसी महीने 28 सितंबर को रिलीज किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार प्रभाष स्टार मूवी 'सालार' की रिलीज डेट आगे बढ़ने की वजह से मेकर्स ने ये फैसला लिया है और वह फिल्म को इसी महीने बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें