![बॉलीवुड में हीमैन के नाम से फेमस Dhamendra ने सेलिब्रेट किया अपनी पत्नी प्रकाश कौर का जन्मदिन, देखिये वायरल तस्वीरें](https://assets-news-bcdn.dailyhunt.in/cmd/resize/700x751_90/fetchdata16/images/e6/bc/03/e6bc038802112af87b55b379d66a98e792be1c2f964b99fe5af78eda496ddc11.webp)
आज देओल परिवार के एक खास शख्स का जन्मदिन है। इस मौके पर परिवार के सदस्यों ने उनके लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है। ये खास शख्स कोई और नहीं बल्कि प्रकाश कौर बर्थड्या हैं।
सनी देओल ने अपनी मां के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था।
इसके साथ कुछ प्यारी तस्वीरें भी शेयर कीं।
वहीं, अब पहली पत्नी के जन्मदिन पर धर्मेंद्र की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह एक प्यारी सी फैमिली फोटो के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं। दोनों की ये खूबसूरत तस्वीर उनके पोते ने शेयर की है। दरअसल, आज प्रकाश कौर का जन्मदिन है। इस खास मौके पर देओल परिवार के सदस्य उनके लिए खास पोस्ट करते नजर आ रहे हैं।
![](https://assets-news-bcdn.dailyhunt.in/cmd/resize/360x100_60/fetchdata16/images/ef/27/59/ef27594c6f2d5071a9ffcdc6ce1479917f08b7ef67a3908add291f91bbb811ad.webp)
इसी बीच प्रकाश की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह धर्मेंद्र के साथ नजर आ रही हैं। यह तस्वीर धर्मेंद्र के पोते करण देओल ने अपनी पहली पत्नी के साथ शेयर की है। इस फोटो में प्रकाश बीच में सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं, एक तरफ उनके पोते करण और दूसरी तरफ उनके पति बैठे नजर आ रहे हैं। फोटो में प्रकाश ने दोनों पर अपना हाथ रखा हुआ है। यहां देखें वायरल हो रही ये खूबसूरत फैमिली फोटो-
इस फोटो में करण ने धर्मेंद्र को भी टैग किया है और लिखा है- 'हैप्पी बर्थडे बड़ी मां, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।' इसके अलावा सनी देओल ने एक प्यारी सी फोटो भी शेयर की। इस फोटो में वह अपनी मां को गले लगाते नजर आ रहे थे. उन्होंने अपनी मां को बेहद प्यार भरे अंदाज में विश किया। बॉबी ने एक फैमिली फोटो भी शेयर की। जिसमें प्रकाश के साथ लाइमलाइट से दूर रहने वाले उनके दोनों बेटे और बेटियां भी नजर आईं।
आज देओल परिवार के एक खास शख्स का जन्मदिन है। इस मौके पर परिवार के सदस्यों ने उनके लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है। ये खास शख्स कोई और नहीं बल्कि प्रकाश कौर बर्थड्या हैं।
इसके साथ कुछ प्यारी तस्वीरें भी शेयर कीं।
वहीं, अब पहली पत्नी के जन्मदिन पर धर्मेंद्र की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह एक प्यारी सी फैमिली फोटो के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं। दोनों की ये खूबसूरत तस्वीर उनके पोते ने शेयर की है। दरअसल, आज प्रकाश कौर का जन्मदिन है। इस खास मौके पर देओल परिवार के सदस्य उनके लिए खास पोस्ट करते नजर आ रहे हैं।
इसी बीच प्रकाश की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह धर्मेंद्र के साथ नजर आ रही हैं। यह तस्वीर धर्मेंद्र के पोते करण देओल ने अपनी पहली पत्नी के साथ शेयर की है। इस फोटो में प्रकाश बीच में सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं, एक तरफ उनके पोते करण और दूसरी तरफ उनके पति बैठे नजर आ रहे हैं। फोटो में प्रकाश ने दोनों पर अपना हाथ रखा हुआ है। यहां देखें वायरल हो रही ये खूबसूरत फैमिली फोटो-
इस फोटो में करण ने धर्मेंद्र को भी टैग किया है और लिखा है- 'हैप्पी बर्थडे बड़ी मां, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।' इसके अलावा सनी देओल ने एक प्यारी सी फोटो भी शेयर की। इस फोटो में वह अपनी मां को गले लगाते नजर आ रहे थे. उन्होंने अपनी मां को बेहद प्यार भरे अंदाज में विश किया। बॉबी ने एक फैमिली फोटो भी शेयर की। जिसमें प्रकाश के साथ लाइमलाइट से दूर रहने वाले उनके दोनों बेटे और बेटियां भी नजर आईं।
एक टिप्पणी भेजें