बाहरी उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में शनिवार रात को दबंगों ने कई लोगों पर लाठी और डंडों से वार किया. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
शाहबाद डेयरी में दबंगों ने मचाया उत्पात
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन बेखौफ बदमाशों का कहर देखने को मिल जाता है. यहां जरा-जरा सी बात पर लोग एक-दूसरे की जान तक लेने पर आमादा हो जाते हैं. ताजा मामला बाहरी उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके से सामने आया है. यहां शनिवार रात को दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया. कई लोगों पर लाठी और डंडों से वार किया. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
दरअसल, शनिवार रात को शाहबाद डेयरी इलाके के ए ब्लॉक में कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा उत्पात मचाया जा रहा था. जब इस बात का विरोध पास में रहने वाले कुछ लोगों ने किया तो दबंगों ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी. चाकू से भी वार किए, जिसके चलते कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया.
जानकारी के मुताबिक, शाहबाद डेरी के ए ब्लॉक की झुग्गियों में मजनू नाम के एक बदमाश ने कुछ लोगों से हाथापाई की. इसका विरोध पड़ोस में रहने वाले लोगों ने किया. इस बात से नाराज होकर आरोपी मजनू ने करीब एक दर्जन से ज्यादा अपने साथियों को बुलाया और विरोध करने वाले लोगों के साथ मारपीट करने लगा. घटना के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है, लेकिन इस प्रकरण ने एक बार फिर दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. ऐसे में देखना लाजमी होगा कि आखिर कब तक ये मनचले पुलिस की गिरफ्त में आते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें