![Bollywood Live Updates: अमेरिका में 'जवान' का जादू, सिनेमा में शानदार वापसी के लिए तैयार इमरान खान](https://assets-news-bcdn.dailyhunt.in/cmd/resize/1200x675_90/fetchdata16/images/60/83/ef/6083efc437de7249176b5ed93ad17229f05dc0ae1ecb4411e9dd75ab17f7864d.webp)
एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'जवान' का जादू हर तरफ देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में शाहरुख खान और नयनतारा पहली बार एक साथ नजर आए हैं परंतु दोनों की जोड़ी ने कमाल कर दिया है।
फिल्म बॉक्सऑफिस पर नए नए रिकॉर्ड बना रही हैं। ऐसे में अब भारत के बाद अमेरिका में भी फिल्म ने इतिहास रच दिया है। 'जवान' अमेरिका में वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फिल्मों की लिस्ट के जगह बना ली है। शाहरुख खान की फिल्म इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है।
'जाने तू...या जाने ना' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले आमिर खान के भांजे इमरान खान अचानक से सुर्खियां बटोरने लगे हैं। खबर है कि, आठ साल से फिल्मों से दूर चल रहे इमरान खान अब बॉलीवुड में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। अभिनेता ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की थी और अब उनके दोस्त प्रतीक बब्बर ने भी मीडिया को उनके कमबैक का हिंट दिया। फैंस अभिनेता इमरान खान की वापसी पर काफी खुश हैं।
एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'जवान' का जादू हर तरफ देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में शाहरुख खान और नयनतारा पहली बार एक साथ नजर आए हैं परंतु दोनों की जोड़ी ने कमाल कर दिया है।
'जाने तू...या जाने ना' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले आमिर खान के भांजे इमरान खान अचानक से सुर्खियां बटोरने लगे हैं। खबर है कि, आठ साल से फिल्मों से दूर चल रहे इमरान खान अब बॉलीवुड में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। अभिनेता ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की थी और अब उनके दोस्त प्रतीक बब्बर ने भी मीडिया को उनके कमबैक का हिंट दिया। फैंस अभिनेता इमरान खान की वापसी पर काफी खुश हैं।
एक टिप्पणी भेजें