मंगलवार, 5 सितंबर 2023
पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम ने थाना एयरपोर्ट और जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) के सहयोग से हैदराबाद से जयपुर आ रहे अलवर और भरतपुर जिले के सक्रिय अंतर राज्य मेवात गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से विभिन्न बैंकों के 75 एटीएम कार्ड तथा 2 लाख 31 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें