अडानी समूह की कंपनी अडानी टोटल गैस को अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की ओर से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की खबर के बीच अडानी टोटल गैस के शेयरों में तेजी आई है।
बायो–सीएनजी प्लांट बनाने का आर्डर
अडानी टोटल गैस को अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की ओर से 500 TPD की कैपेसिटी वाला एक बायो–सीएनजी प्लांट बनाने का आर्डर मिला है। इस आर्डर के तहत कंपनी प्लांट की डिजाइनिंग, फाइनेंसिंग और ऑपरेटिंग के काम को भी देखेगी।
20 साल के लिए मिला है ऑर्डर
बता दें की इस ऑर्डर का काम पब्लिक–प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत अहमदाबाद के पिराना या ग्यासपुर में अगले 20 साल तक पूरा किया जाएगा। अडानी टोटल गैस लिमिटेड सीएनजी और पीएनजी की आपूर्ति करने के क्षेत्र में भारत के लीडिंग प्राइवेट प्लेयर्स में से एक है। कंपनी घरेलू, औद्योगिक और वाणिज्यिक ग्राहकों को पीएनजी गैस की आपूर्ति करती है। वहीं, कंपनी परिवहन के क्षेत्र में सीएनजी गैस की आपूर्ति करती है।
कुछ ऐसा है कंपनी का परफॉर्मेंस
जून तिमाही के दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में भी पिछले साल की तुलना में 7.1 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही कंपनी का नेट प्रॉफिट 147.69 करोड़ रुपये रहा। वहीं, पिछले साल की समान अवधि में यह 137.84 करोड़ रुपये था। बता दें कि कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3998.35 रुपये है। जबकि कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 620.15 रुपये रहा है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
एक टिप्पणी भेजें