दिल्ली में पुलिस ने शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी मेरठ से दिल्ली आकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. आरोपी की पहचान नदीम के रूप में हुई है.
नई दिल्ली: मेरठ से दिल्ली आकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर स्नैचर को कश्मीरी गेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी का मोबाइल बरामद किया है. आरोपी पर दिल्ली के अलग अलग थानों में करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी पढ़ा लिखा नहीं है और वह नशे की लत को पूरा करने और अपने शौक को पूरा करने के लिए आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि कश्मीरी गेट थाना पुलिस को सूचना मिली कि मेरठ से दिल्ली आकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्नैचिंग ओर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने एक शख्स आता है. इसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान नदीम (25) के रूप में हुई, जो मेरठ का रहने वाला है.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने कश्मीरी गेट आईएसबीटी, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, चांदनी चौक के बाजार, जामा मस्जिद सहित कई इलाकों में स्नैचिंग और चोरी से की वारदात को अंजाम दिया है. वह पहले मजदूरी किया करता था, लेकिन पैसों की कमी और नशे की लत को पूरा करने के लिए उसने आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया. इससे मिलने वाले पैसों से वह अपने शौक पूरे करता था. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही कि उसके साथ और कितने लोग हैं जो इस तरह की घटनाओं में उसका साथ देते थे.
दो शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार किया गया: वहीं दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा में बिसरख पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने आठ चोरी की मोटरसाइकिल में बरामद की है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. इस गिरोह के सदस्य गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद और एनसीआर क्षेत्र में बाइक चोरी को अंजाम देते थे. पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान कैप्सूल कट पर दो बाइक सवार संदिग्धों को चेकिंग के लिए रोका.
नोएडा पुलिस ने फेज-2 थाना क्षेत्र से गायब हुई नाबालिग को किया बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार
उनकी जांच में पता चला कि दोनों बाइक चोरी की है. इसके बाद पुलिस ने अंकित कुमार और अंकुश को गिरफ्तार कर लिया. अंकित सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव में और अंकुश दिल्ली की भीकम सिंह कॉलोनी किराए पर रहता था. पुलिस ने बताया कि दिल्ली एनसीआर, गाजियाबाद नोएडा व ग्रेटर नोएडा में मॉल के आसपास व पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिलों को मास्टर की से चुरा लेते थे. ये चोरी की बाइक को सुनसान जगह पर छुपा देते थे और मौका मिलने पर कम दामों पर बेच देते थे. गिरोह के दो अन्य सदस्य आशीष व यश अभी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. दोनों चोरों पर गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में सात-सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. उनकी निशानदेही पर छह बाइक बरामद की गई हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें