बिहार के समस्तीपुर जिला में अपराधियों ने एक बार फिर से कहर बरपाया है. घटना रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र की है जहां रोसड़ा नगर परिषद की उप मुख्य पार्षद बबीता कुमारी के पति अरुण महतो को गोलियों से छलनी कर दिया गया.
इसी दौरान तीन की संख्या में पूर्व से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी और फिर सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में लोगों के द्वारा जख्मी हालत में अरुण महतो को इलाज के लिए रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों के द्वारा उन्हें रेफर कर दिया गया. इसके बाद परिजन बेगूसराय लेकर जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
अपराधियों के द्वारा हत्या की इस वारदात को किस वजह से अंजाम दिया गया है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम है. सूचना मिलने के बाद रोसड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामल की जांच में जुट गई है. मृतक अरुण महतो रेलवे स्टेशन पर बाइक स्टैंड और टेंपो स्टैंड का भी संचालन करते थे. सुबह के वक्त वो रोज की तरह ही अपने कार्य को देखने के लिए जा रहे थे, तभी घटना हुई.
महावीर चौक पर घटना की जानकारी मिलने के बाद हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई, वहीं लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश भी देखने को मिल रहा है. लोगों के द्वारा महावीर चौक पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया गया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. करीब 5 घंटे तक सड़क जाम रहा, जिसके बाद स्थानीय समाज से भी बुद्धिजीवियों के प्रयास से सड़क समाप्त हुआ. मृतक के परिवार वाले और स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि हत्या की इस वारदात की सूचना मिलने के बावजूद भी ना तो घटनास्थल पर स्थानीय डीएसपी ही पहुंचे और ना ही एसपी वहां आए.
एक टिप्पणी भेजें