लखीमपुर खीरी में नौ महीने पुराने मामले में पलिया क्षेत्र की युवती ने पीएसी के सिपाही पर दुष्कर्म करने व रुपये लेने के आरोप लगाए हैं। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस ने पीएसी के दो सिपाहियों सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पलियाकलां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बताया कि विमल कुमार गौतम 24 बटालियन में पीएसी सिपाही है। घर पर उसका आना जाना है। एक दिन विमल कुमार गौतम ने नहाते समय फोटो खींच लिया और वायरल करने की धमकी देकर उससे दो बार में 61,100 रुपये ले लिए। जब वह 9 जनवरी 2023 को प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए लखनऊ गई, तो आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर होटल में दुष्कर्म किया।
इसके बाद विमल 16 मई को नोएडा में उसके किराये के कमरे में पहुंच गया और दुष्कर्म किया। आरोप है कि 26 जून को वह गर्भवती हो गई तो सिपाही विमल ने गोला में एक डॉक्टर के यहां गर्भपात करवा दिया। आरोप यह भी है कि विमल के दोस्त 24 बटालियन पीएसी मुरादाबाद में तैनात सिपाही सतेंद्र व मुख्य आरोपी के मामा ब्रजेश निवासी बंडा जिला शाहजहांपुर ने भी फोन कर शिकायत करने पर हत्या की धमकी दी।
पुलिस ने नहीं सुनी तो युवती ने पुलिस महानिदेशक से शिकायत की। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी विमल कुमार गौतम, साथी सतेंद्र कुमार व मामा ब्रजेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शुरू कर दी हैं। मुकदमे में दो महिलाओं को भी नामजद किया गया है।
एक ही मामले में दो थानों में दर्ज मुकदमा
युवती की तहरीर पर एक ही दिनांक में दो थानों में दर्ज मुकदमा चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर आनन-फानन में पलिया और गोला पुलिस ने एक ही मुकदमा दर्ज कर लिया। दोनों थानों में मुकदमा एक ही तारीख में दर्ज किया गया।
सीओ गोला प्रवीण कुमार ने बताया कि पलिया में दर्ज मुकदमा स्पंज कराकर गोला कोतवाली में दर्ज मुकदमे की विवेचना कराकर विधि कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें