- मिठाई नहीं, राखी बांधकर भाई को खिलाया गुटखा, बहन की हरकत देखकर पीट लेंगे माथा! वीडियो वायरल | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 6 सितंबर 2023

मिठाई नहीं, राखी बांधकर भाई को खिलाया गुटखा, बहन की हरकत देखकर पीट लेंगे माथा! वीडियो वायरल

 


हाल ही में भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन गुजरा है जिसे भारतभर में धूमधाम से मनाया गया. आप ये तो जानते ही होंगे कि राखी बांधते वक्त बहन अपने भाई का मुंह मीठा करती है और उसे मिठाई खिलाती है.

पर क्या आपने कभी किसी बहन को अपने भाई को राखी बांधते वक्त मिठाई की जगह गुटखा खिलाते हुए देखा है? हाल ही में एक वीडियो वायरल (Brother Sister Gutka Viral Video) हो रहा है जिसमें एक बहन ऐसी ही हरकत कर रही है जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जा रहा है.इंस्टाग्राम अकाउंट @bhaiyraam पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो वायरल (Bhai Behen ka Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में एक बहन अपने भाई को राखी (Brother Sister Rakhi Video) बांधते नजर आ रही है. आप सोचेंगे कि इसमें कौन सी अजब-गजब बात है, ये तो त्योहार मनाने की प्रथा है. पर हैरानी तब होती है जब बहन राखी के साथ भाई को मिठाई की जगह गुठखा खिला देती है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...