दिनांक 20.09.2023 को वादी श्री इकराम पुत्र न्याज मौ0 निवासी कस्बा सिवाल खास थाना जानी मेरठ की तहरीर के आधार पर थाना जानी पर मु0अ0सं0 261/2023 धारा 363 भादवि पंजीकृत हुआ था ।
जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जानी पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 261/2023 धारा 363/354/354ए/354बी/354डी भादवि व 7/8 पोक्सो अधिनियम में वांछित अभियुक्त शावेज को मय घटना में प्रयुक्त गाडी अशोक लिलेन्ड नं0 UP15DT9732 के गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को समय माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
शावेज उम्र 19 वर्ष पुत्र शकील निवासी वार्ड नं0 04 कस्बा सिवालखास थाना जानी मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 कृष्ण कुमार गौतम थाना जानी मेरठ ।
2. है0 का0 1165 विनोद अत्री थाना जानी मेरठ ।
3. का0 1853 संजीव पायल थाना जानी मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें