इंस्ट्राग्राम पर पथरदेवा के युवक ने बिहार के औरंगाबाद की एक 20 वर्षीय युवती से दोस्ती की। फिर शादी का झांसा देकर तीन सालों तक उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने जब शादी करने को कहा तो उसने इन्कार कर दिया।
इससे नाराज युवती बुधवार को अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और साथ रहने की जिद करने लगी। युवक के परिजनों ने युवती को घर रखने से इन्कार कर दिया तो वह पथरदेवा चौकी पहुंच गई। चौकी पर उसने दुष्कर्म की बात बताई और युवक से शादी की जिद पर अड़ गई।
तरकुलवा थानाक्षेत्र के पथरदेवा कस्बा निवासी एक फल विक्रेता युवक तीन वर्ष पूर्व जमशेदपुर में टेक्नीशियन का काम करता था। वहीं पर इंस्टाग्राम के जरिए उसकी एक युवती से दोस्ती हो गई। देखते ही देखते दोस्ती प्यार में बदल गई, फिर बात इतनी आगे बढ़ गई की दोनों के बीच की सारी दूरियां खत्म हो गईं।
दोनों एक-दूसरे के लिए जीने-मरने की कसमें खाने लगे। युवती का आरोप है कि इस बीच युवक शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण करता रहा। बीच-बीच में वह युवती को गोरखपुर, कसया और कुशीनगर के होटलों में लेकर संबंध बनता रहा, जिससे वह एक बार गर्भवती भी हो गई। फिर युवक ने बहला-फुसला कर उसका गर्भपात करा दिया।
युवती ने जब प्रेमी से शादी करके साथ रहने की बात कही तो उसने इन्कार कर दिया। इसके बाद युवक कुछ दिनों से युवती से मिलना-जुलना और बातें करना भी बंद कर दिया। इसके बाद जब युवती को लगा कि उसका प्रेमी उससे किनारा कर रहा है, तो वह बुधवार को युवक की तलाश करते उसके गांव पथरदेवा पहुंच गई।
युवक के परिजनों ने जब उसे घर रखने से इन्कार कर दिया तो वह पथरदेवा पुलिस चौकी पर पहुंचकर उसने युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और अब शादी से मुकर जाने का आरोप लगाया। युवती न्याय मिलने तक पुलिस चौकी से नहीं हटने की जिद पर अड़ी हुई है। इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें