NEWS हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आय़ा है. हमीरपुर जिले के भोरंज में एक महिला के साथ ससुराल वालों ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी. उन लोगों ने सरेआम महिला के बाल काटे, उसका मुंह काला किया और पूरे गांव में परेड कराई. गांव के लोगों ने महिला को बचाने की जगह उसके वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए.
पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए चार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
दरअसल, घटना हमीरपुर जिले के भोरंज की है. हमीरपुर एसपी आकृति शर्मा ने बताया कि मामला 31 अगस्त की है. पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली थी. इसके बाद पीड़िता से संपर्क किया गया था. उसने बताया था कि ससुराल के लोगों ने सबसे सामने उसके बाल काट दिए. इसके बाद उसका मुंह काला किया गया और पूरे गांव में परेड कराई गई. एसपी के मुताबिक, महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 154 में पांच लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया. अब तक चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
रोते-बिलखते नजर आ रही है पीड़िता
घटना की जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पुलिस को मिला है. उसमें नजर आ रहा है कि महिलाएं और पुरुष मिलकर महिला के साथ मारपीट कर रहे हैं. उसके कटे हुए बाल जमीन पर पड़े हुए हैं. महिला का मुंह काला किया गया और पूरे गांव उसकी परेड कराई गई. सारा घटनाक्रम गांववालों के सामने हुआ, लेकिन किसी ने भी महिला को बचाने की कोशिश की बल्कि महिला के साथ हुई बर्बरता को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया. बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.
घर से कई बार भागी थी महिला, इसलिए की गई बर्बरता
महिला के साथ यह व्यवहार क्यों किया गया फिलहाल इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है. मगर, गांववालों का कहना है कि महिला दो-तीन बार घर से बिना किसी को बताए गायब हो गई थी. इस बात से ससुराल के लोग गुस्साए हुए थे. इसी के चलते उसके साथ ऐसा व्यवहार किया गया है.
हिमाचल सीएम का गृह जिला है हमीरपुर
हमीरपुर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का गृह जिला है. हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना ने इस पूरे मामले को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया है. उन्होंने कहा है कि सरकार ने इस मामले में संज्ञान लिया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन की टीम ने पीड़िता से बात की है. हर पहलू की जांच की जा रही है. इस मामले की रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौंपी जाएगी. सरकार के स्तर पर भी इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. इस प्रकार की घटना हिमाचल में प्राय होती नहीं है. इसलिए मामला बहुत गंभीर है. पूरा प्रयास है कि पीड़िता को न्याय मिले और ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए भी कदम उठाए जाएंगे.
एक टिप्पणी भेजें