दिनांक 19.09.2023 को वादी की पुत्री को अभियुक्त
रिजवान आदि द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना जानी पर
मु0अ0सं0 258/2023 धारा 363 भादवि पंजीकृत हुआ था । थाना जानी पुलिस द्वारा
मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपह्रर्ता को दिनांक 19.09.2023 को सकुशल बरामद
कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था । आज दिनांक 21.09.2023 को थाना जानी
पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नामजद/वांछित अभियुक्त रिजवान पुत्र अनीस नि0
ग्राम खिवाई थाना सरूरपुर जिला मेरठ उम्र करीब 19 वर्ष को बागपत फ्लाईओवर के
नीचे से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को समय से मा0 न्याया0 के समक्ष
पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरणः-
रिजवान पुत्र अनीस नि0 ग्राम खिवाई थाना सरूरपुर जिला मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 महकार हुसैन थाना जानी जनपद मेरठ ।
2. है0का0 685 धर्मेन्द्र थाना जानी जनपद मेरठ ।
3. का0 925 राघवेन्द्र थाना जानी जिला मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें