- जल जीवन मिशन में गड़बड़ी पर ईडी ने कसा अधिकारियों-ठेकेदारों पर शिकंजा, कई ठिकानों पर छापेमारी | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 1 सितंबर 2023

जल जीवन मिशन में गड़बड़ी पर ईडी ने कसा अधिकारियों-ठेकेदारों पर शिकंजा, कई ठिकानों पर छापेमारी

जल जीवन मिशन में गड़बड़ी पर ईडी ने कसा अधिकारियों-ठेकेदारों पर शिकंजा, कई ठिकानों पर छापेमारी
 


हर घर तक नल से पानी पहुंचाने की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में प्रदेश में हुए कामों में घोटाले की शिकायत को लेकर अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईडी की टीमें शुक्रवार सुबह से जयपुर और अलवर के साथ ही कई अन्य शहरों और कस्बों में भी जल जीवन मिशन से जुड़े अधिकारियों और ठेकेदारों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। मामले में अधिकारियों के साथ ही ठेकेदार भी ईडी के राडार पर हैं। कार्रवाई के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान परिसर के बाहर तैनात रहे। प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के अनुसार जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के एक ठेकेदार के जयपुर में वैशाली नगर, झोटवाड़ा, सिंधी कैंप स्थित ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। जबकि अलवर में दो जगहों पर अधिकारियों से जुड़े ठिकानों पर भी छापेमारी की जानकारी मिली है। ताजा अपडेट के अनुसार शाहपुरा, विराटनगर और दूदू में भी ईडी ने छापा मारा है। इससे पीएचईडी के अधिकारियों और ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। राजधानी जयपुर और अलवर में पीएचईडी अधिकारियों और ठेकेदार के ठिकानों पर छापेमारी करने ईडी को जो टीमें पहुंची हैं. उनमें जयपुर के साथ ही दिल्ली और गुजरात की टीम भी शामिल है। पीएचईडी के जिन अधिकारियों और ठेकेदारों को पिछले दिनों भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रिश्वत के लेन-देन में पकड़ा है, वे खास तौर पर ईडी के निशाने पर हैं। इसके साथ ही उनके आलाधिकारियों पर भी ईडी की नजर है। राजस्थान में जल जीवन मिशन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। भाजपा नेता किरोड़ीलाल मीणा ने इसे लेकर पिछले दिनों मोर्चा खोला था। उन्होंने करीब 900 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप लगाए थे। इसके तार ऊपर तक जुड़े होने के आरोप भी लगाए थे। अब ईडी इन घोटालों से जुड़ी फाइलें खंगाल रही है। इसके साथ ही अधिकारियों व ठेकेदारों से पूछताछ की भी तैयारी है। जल जीवन मिशन में बड़े पैमाने पर घोटाले को लेकर ईडी ने पीएचईडी के अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ ही एक प्रॉपर्टी डीलर और एक रिटायर्ड आरएएस अधिकारी पर भी शिकंजा कसा है। प्रॉपर्टी डीलर कल्याण सिंह कविया के वैशाली नगर स्थित फार्म हाउस पर भी ईडी छापेमारी कर रही है, जबकि एक रिटायर्ड आरएएस अधिकारी अमिताभ कौशिक के घर पर भी ईडी की टीम पहुंची है। ये दोनों पीएचईडी मंत्री महेश जोशी के करीबी बताए जा रहे हैं। पिछले दिनों एसीबी की गिरफ्त में आए पीएचईडी के ठेकेदार पदमचंद जैन, पीएचईडी के बहरोड़ एक्सईएन मायालाल सैनी, नीमराना जेईएन प्रदीप, एईएन राकेश चौहान, कंपनी सुपरवाइजर मलकेत सिंह और प्राइवेट व्यक्ति प्रवीण कुमार भी ईडी के राडार पर हैं। इनसे जुड़े ठिकानों पर भी ईडी की टीमें छापेमारी कर रही है। एसीबी ने इन छह लोगों को बकाया बिल पास करने के बदले रिश्वत के लेनदेन के मामले में गिरफ्तार किया था।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...