- व्यवसाइयों को फंसाने के लिए आदतन अपराधी ने बच्ची से किया बार बार रेप, ऐसे हुआ खुलासा | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 5 सितंबर 2023

व्यवसाइयों को फंसाने के लिए आदतन अपराधी ने बच्ची से किया बार बार रेप, ऐसे हुआ खुलासा

  


इंदौर में बदले की भावना से ग्रस्त होकर एक आदतन अपराधी ने बच्ची का बार बार रेप किया. साजिश थी इसकी आड़ में शहर के तीन व्यवसाइयों को फंसाने की. शहर एक नाबालिग लड़की के गैंगरेप और फिर बार बार रेप की घटना से सन्न था.

लेकिन अब उस घटना का सच सामने आया तो सबके होश उड़ गए. ये गैंगरेप नहीं था. बल्कि शहर के तीन प्रॉपर्टी व्यवसाइयों को फंसाने के लिए एक आदतन अपराधी ने बच्ची से बार बार रेप कर गैंगरेप की झूठी कहानी गढ़ी थी.

केस लसूडिया थाना क्षेत्र के निपानिया रोड इलाके का है. यहां सुनसान इलाके में एक नाबालिग लड़की के घायल अवस्था में मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. वहां पहले उसने अपने साथ गैंगरेप की कहानी बताई.

बच्ची ने बताया सच

मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस लगातार जांच कर रही थी. दो थाना प्रभारी समेत डीसीपी अभिषेक आनंद और एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह दोनों अफसर देर रात तक जांच में जुटे रहे. क्राइम ब्रांच पुलिस घटना के आसपास लगी सीसीटीवी खंगाल रही थी,लेकिन जब महिला सब इंस्पेक्टर ने बच्ची से कड़ाई से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

दूसरे को फंसाने के लिए बार बार रेप

बताया जा रहा है मालवीय नगर में रहने वाले बदमाश हेमंत चौपड़ा ने बच्ची को पैसों का लालच देकर अपनी बातों में बहलाया फुसलाया और फिर तीन प्रॉपर्टी व्यापारियों को रेप के केस में फंसाकर पैसे वसूलने का प्लान बनाया. घटना को सही साबित करने के लिए उसने 15 साल की नाबालिग के साथ कई बार रेप किया. इसके बाद उसे सुनसान जगह पर गाड़ी से उसे उतार दिया और झूठा षड्यंत्र रचकर पुलिस को गुमराह किया. साथ ही तीन अलग-अलग लोगों के नाम लेने को नाबालिग से कहा गया. लेकिन बच्ची ने पुलिस के सामने सच्चाई उगल दी.

हेमंत चौपड़ा और साथी गिरफ्तार

मामले का खुलासा होते ही पुलिस ने देर रात मुख्य आरोपी हेमंत चोपड़ा और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल नाबालिग बच्ची को सकुशल माता-पिता के हवाले कर दिया गया है. मामले में दूसरे आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है.

पुलिस का बयान

डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है पहले जिन तीन व्यवसाइयों के नाम बताए जा रहे थे,वो आरोपी नहीं हैं. इसमे दो अलग आरोपी हैं जिनके खिलाफ आईपीसी की धारा 376,376(3),366,366A,120B,109 और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि मुख्य आरोपी हेमंत चोपड़ा के खिलाफ कार्रवाई की सूचना के बाद कुछ हिंदू संगठन के लोग भी थाने पहुंचे. लेकिन पुलिस ने जब मामले की असलियत बताई तो हिंदू संगठन को लोग भी उल्टे पैर वापस लौट गए. पकड़े गए आरोपी हेमंच चौपड़ा पर 12 से ज्यादा हत्या, लूट और षड्यंत्र के मामले दर्ज हैं. पीड़ित लड़की गरीब परिवार की है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...