- बाइडेन के साथ भारत आएगा 'न्यूक्लियर फुटबॉल'! आखिर क्या है ये? दुनिया में ला सकता है तबाही | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 8 सितंबर 2023

बाइडेन के साथ भारत आएगा 'न्यूक्लियर फुटबॉल'! आखिर क्या है ये? दुनिया में ला सकता है तबाही


Joe Biden Nuclear Football: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 समिट में भाग लेने के लिए 8 सितंबर को नई दिल्ली पहुंच रहे हैं. राष्ट्रपति अपने आधिकारिक विमान एयरफोर्स-1 के साथ भारत पहुंचेंगे.

राष्ट्रपति बाइडेन अपने साथ एक काला सूटकेस लेकर आ रहे हैं, जिसे न्यूक्लियर फुटबॉल कहा जाता है. इस फुटबॉल की खासियत ये है कि इसे कहीं से भी कमांड किया जा सकता है. ये न्यूक्लियर पलक झपकते ही पूरी दुनिया में प्रलय ला सकता है.

न्यूक्लियर फुटबॉल हमेशा अमेरिकी राष्ट्रपति के आसपास रहता है. हालांकि, शांति काल या किसी विदेशी दौरे के वक्त इसे आम नजरों से बचाकर रखा जाता है.

क्या है न्यूक्लियर फुटबॉल?

न्यूक्लियर फुटबॉल एक प्रकार का काला सूटकेस होता है. इसके जरिए अमेरिका के राष्ट्रपति किसी भी वक्त, किसी भी जगह से दुनिया के किसी भी भाग में परमाणु हमले का आदेश दे सकते हैं. इस ब्रीफकेस में परमाणु हमले की मंजूरी देने वाले कम्प्यूटर कोड्स और कम्यूनिकेशन डिवाइस होते हैं. इस ब्रीफकेस का वजन करीब 20 किलो होता है. इसमें परमाणु हमले और टारगेट की पहचान करने के लिए एक बिस्किट जैसा कार्ड भी होता है.

ये बिस्किट क्या है?

इस बिस्किट कार्ड पर परमाणु हमले की मंजूरी देने के लिए कोड रहते हैं. इसका आकार 3 से 5 इंच का होता है. इस कार्ड में पांच अलार्म होते हैं, ताकि अगर यह गलती से कहीं खो जाए तो उसे आसानी से ढूंढा जा सके. ये सुविधा इसलिए लानी पड़ी क्योंकि साल 2000 में तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन (Bill Clinton) ने अपना ‘बिस्किट’ कई महीनों के लिए गुम कर दिया था. इससे पहले दो बार और भी इसके गुम होने की शिकायत आई थी. साल 1962 में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी (John F. Kennedy) और साल 1981 में तत्कालीन राष्ट्रपति रीगन के समय भी ये बिस्किट खो गया था.

न्यूक्लियर फुटबॉल में क्या होता है?

काले रंग के इस ब्रीफकेस के अंदर एक एंटीना लगी कम्युनिकेशन डिवाइस होती है, जिसकी मदद से अमेरिकी राष्‍ट्रपति दुनिया के किसी कोने से तत्‍काल कहीं भी बात कर सकते हैं. इसमें न केवल पेंटागन, बल्कि परमाणु हथियारों से लैस पनडुब्बियों, परमाणु हमला करने वाले रणनीतिक विमानों और जमीन के अंदर मौजूद बैलिस्टिक मिसाइल के अड्डों से सीधे संपर्क साधा जा सकता है. ये सभी एक बार लॉन्च कोड मैच होने के बाद दिए गए टारगेट पर परमाणु हमला कर सकते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...