नई दिल्ली. दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहीम टीवी के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. इस कपल की सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. ये कपल अक्सर ही सोशल मीडिया पर प्यार भरी तस्वीरें साझा करते रहते हैं.
-
दरअसल, इस कपल की आपसी लड़ाई का कारण कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान हैं. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहीम के झगड़े की वजह किंग खान हैं. इस कपल ने अपने ब्लॉग में अपने झगड़े की वजह का खुलासा किया है. हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' रिलीज हुई और शोएब अपनी पत्नी के बिना अकेले ही फिल्म देखने चले गए.
शोएब ने मांगी माफी-
बस फिर क्या था, दीपिका कक्कड़ को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और एक्ट्रेस नाराज हो गईं. ब्लॉग के दौरान दीपिका अपने बेटे से कहती हैं, "हम भी फिल्म देखने जाएंगे, दुबई भी घूमने जाएंगे और साथ में किसी को नहीं ले जाएंगे". एक्ट्रेस के गुस्से को देखते हुए शोएब ने उन्हें घुमाने ले जाने का वादा किया जिसपर एक्ट्रेस का गुस्सा शांत हो गया.
सीरियल के सेट पर हुई थी मुलाकात-
बता दें, दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहीम की मुलाकात सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर हुई थी. इस सीरियल के दौरान ही इन दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं. मालूम हो, शोएब इब्राहीम संग दीपिका की ये दूसरी शादी है और एक्टर संग निकाह के बाद से एक्ट्रेस के घरवालों ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया है. यहां तक कि एक्ट्रेस की को-स्टार और उनकी बेस्ट फ्रेंड फलक नाज ने कहा था कि शादी के बाद दीपिका ने अपने दोस्तों से दूरी बना ली है.
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें